
गर्ल्स हॉस्टल मामला : कुलपति ने वॉर्डन को हटाया तब खत्म हुआ छात्रनेताओं का विरोध प्रदर्शन
इंदौर. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के न्यू कमला नेहरू गल्र्स होस्टल के बाथरूम में ताक-झांक करने के मामले में छात्र नेताओं ने मंगलवार को पूरी रात आंदोलन के तहत भूख हड़ताल की। इसके बाद बुधवार सुबह उठकर फिर मोर्चा संभाला। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कुलपति ने डॉ. नम्रता शर्मा को हटाकर उनकी जगह सुधीरा चंदेल को वॉर्डन बनाया है। इसके बाद छात्र नेताओं ने आंदोलन समाप्त कर दिया है। गौरतलब है कि छात्र नेताओं ने वार्डन को हटाने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की थी।
यह है पूरा मामला
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में पिछले दिनों से यहां के होस्टल की एक छात्रा डिप्रेशन में है। विवि के कमला नेहरू होस्टल की एक छात्रा का नहाते हुए एक सफाईकर्मी वीडियो बना रहा था। अन्य छात्राओं ने जब उसे देखा और शोर मचाया तो वह भाग गया। पहले तो प्रबंधन ने एफआईआर कराने के बजाय पूरे मामले को दबा दिया, लेकिन विरोध प्रदर्शन होने के बाद एफआईआर दर्ज करवाई गई। मामले को लेकर छात्रा नेताओं ने विश्वविद्यालय में खूब हंगामा किया था। मंगलवार को महक नागर, अमित पटेल, विकास नंदवाना, अभिजीत पांडे, आयुष अग्रवाल, सरफराज अंसारी सहित अन्य छात्रनेता कुलपति से मिलने पहुंचे तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। करीब एक घंटे तक वे चैनल गेट के पीछे से ही नारे लगाते रहे।
Published on:
18 Dec 2019 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
