27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे का रिस्क : देखिए 1300 की क्षमता वाली ट्रेन में ऐसे ठूंस-ठूंसकर भेजे 8 हजार छात्र

- प्लेटफार्म पर ट्रेन के लेट लगने से हुई अव्यवस्था, आरपीएफ-जीआरपी ने संभाली कमान  

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Aug 21, 2018

STUDENT TRAIN

दरभंगा तक 10 हजार से ज्यादा छात्रों को लेकर रवाना हुई स्टूडेंट स्पेशल ट्रेन

इंदौर. रेलवे की सहायक लोको पायलट और इंजिनियरिंग संबंधित परीक्षाओं में शामिल होने आए बिहार के छात्रों के लिए सोमवार को रेलवे ने एक बार फिर स्टूडेंट स्पेशल ट्रेन चलाई। रेलवे ने छात्रों की परेशानी को देखते हुए चौथी बार स्पेशल ट्रेन चलाई गई। परीक्षाएं 31 अगस्त तक चलेगी जिसे देखते हुए रेलवे आगे भी स्पेशल ट्रेन संचालन करने पर विचार कर रहा है। सोमवार को चलाई गई स्पेशल ट्रेन रात करीब 8.15 बजे नए आईलैंड स्टेशन के प्लेटफार्म 4 से करीब 8 हजार से ज्यादा छात्रों को लेकर रवाना हुई। ट्रेन में 18 अनारक्षित कोटे के जनरल डिब्बे लगाए गए थे। यह ट्रेन संख्या 05550 इंदौर से वाया उज्जैन, बीना, कटनी सतना, इलाहाबाद, छियोकी, बक्सर, आरा, पटना बरोनी, समस्तीपुर होते हुए मंगलवार को दरभंगा पहुंचेगी। ट्रेन के प्लेटफार्म पर लेट लगने की वजह से छात्रों को खासी असुविधा हुई।

पिछली बार हुई घटनाओं को देखते हुए रेलवे की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंधन किए गए थे। छात्रों की भीड़ से आम यात्रियों को होने वाली असुविधा से बचाने के लिए पिछली बार की तरह इस बार भी स्पेशल ट्रेन को मुख्य स्टेशन के बजाय नए आईलैंड स्टेशन स्थित प्लेटफार्म 5 व 6 से चलाया गया। उक्त ट्रेन में इस बार पिछले बार के मुकाबले ज्यादा भीड़ थी। स्टेशन पर छात्रों द्वारा उत्पात व तोडफ़ोड़ किए जाने जैसी घटनाओं को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने कड़ा पहरा दे रखा था।

6 बजे बाद आई ट्रेन

दरअसल, स्टूडेंट स्पेशल ट्रेन को छात्रों की सुविधा को देखते हुए प्लेटफार्म पर करीब 3 से 4 घंटे पहले लगाया जा रहा था। इस वजह से छात्र समय पर ट्रेन में पहुंचकर अपनी जगह बना लेते थे। शाम करीब 5.30 बजे परीक्षाएं सभी सेंटरों पर खत्म होने के बाद छात्रों का जनसमूह स्टेशन की उमड़ा। शाम ६ बजे तक तक ट्रेन के प्लेटफार्म पर नहीं लगने की वजह से छात्रों खासा हुजूम इकट्ठा हो गया। इस वजह से व्यवस्थाएं बिगड़ गई लेकिन आरपीएफ-जीआरपी जवानों ने ट्रेन के लगते ही छात्रों को ट्रेन में बैठाया। निगरानी में बिठाया छात्रों को
ट्रेन में छात्रों को बारी-बारी कर सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में रवाना किया गया। प्रत्येक डिब्बे में सिर्फ क्षमता तक ही छात्रों को बैठा गया। पिछली परीक्षा की अपेक्षा इस बार इंदौर से पटना जाने वाले परीक्षार्थियों की संख्या कम होने की वजह से स्टेशन पर किसी तरह की अफरा-तफरी जैसा माहौल नहीं बन पाया। रेलवे पीआरओ जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि आगामी 31 अगस्त तक चलने वाली इन परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा फिर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया जा सकता है।