परीक्षा कक्ष में प्रवेश के पूर्व सिर, नाक, कान, गला, हाथ, पैर, कमर आदि में पहनने वाले सभी प्रकार के आभूषणों का सूक्ष्मता से परीक्षण किया जाएगा और तलाशी ली जाएगी, इसलिए सभी अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होते समय उल्लेखित वस्तुएं धारण नहीं करेंगे। चेहरे को ढंकने वाला स्कार्फ, रुमाल, दुपट्टा या अन्य प्रकार की कोई भी वस्तु एसेसरीज जैसे हेयर क्लिप, क्लचर, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स, टोपी आदि को भी प्रतिबंधित किया गया है।