25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PSC की राज्य सेवा परीक्षा आज, जूते-मोजे पहने तो नहीं दे पाएंगे एग्जाम

परीक्षार्थी चप्पल और सैंडिल पहनकर एग्जाम हॉल में प्रवेश कर सकते हैं। परीक्षा में जूते मोजे पहनने और चेहरा ढकने वाले कपड़ों को भी प्रतिबंधित किया गया है। 

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh

Jan 24, 2016


इंदौर. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा रविवार 24 जनवरी यानि आज आयोजित की जा रही है। आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश में इस बार परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी का जूते-मोजे पहनकर प्रवेश करना वर्जित रहेगा। परीक्षार्थी चप्पल और सैंडिल पहनकर एग्जाम हॉल में प्रवेश कर सकते हैं। परीक्षा में जूते मोजे पहनने और चेहरा ढकने वाले कपड़ों को भी प्रतिबंधित किया गया है।
सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे व दोपहर 2.15 से शाम 4.15 बजे तक दो शिफ्ट में होगी। इसमें प्रदेश के 51 जिलों के 564 केंद्रों पर 2,45,636 परीक्षार्थी बैठेंगे। इंदौर में 61 केंद्रों पर 32,014 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रथम सत्र में परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रात: 9.30 बजे से प्रवेश की अनुमति होगी। परीक्षार्थियों के कक्ष में प्रवेश के पश्चात प्रात: 9.45 बजे से 10 बजे तक का समय ओएमआर के वितरण तथा प्रविष्टियों के लिए होगा। वास्तविक परीक्षा समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक का रहेगा। द्वितीय सत्र में परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दोपहर 1.45 बजे से प्रवेश की अनुमति होगी। परीक्षार्थियों के कक्ष में प्रवेश के पश्चात दोपहर 2 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक का समय ओएमआर का वितरण तथा प्रविष्टियों के लिए होगा. वास्तविक परीक्षा समय दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे तक रहेगा।

न घड़ी न जूते
परीक्षा कक्ष में प्रवेश के पूर्व सिर, नाक, कान, गला, हाथ, पैर, कमर आदि में पहनने वाले सभी प्रकार के आभूषणों का सूक्ष्मता से परीक्षण किया जाएगा और तलाशी ली जाएगी, इसलिए सभी अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होते समय उल्लेखित वस्तुएं धारण नहीं करेंगे। चेहरे को ढंकने वाला स्कार्फ, रुमाल, दुपट्टा या अन्य प्रकार की कोई भी वस्तु एसेसरीज जैसे हेयर क्लिप, क्लचर, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स, टोपी आदि को भी प्रतिबंधित किया गया है।

इनका रखें ध्यान
टोपी, चश्मा, घड़ी, जूते-मोजे पहनकर न जाएं। गल्र्स भी स्कार्फ, हेयर क्लिप और हैंडबैंड न यूज करें। हर परीक्षा केन्द्र पर होगी स्पेशल जांच टीम। प्रारंभिक परीक्षा में प्रदेश से ढाई लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। पीएससी की वेबसाइट पर जानकारी मौजूद है।

ये भी पढ़ें

image