23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करणी सेना अध्यक्ष की हत्या पर विरोध, हत्यारों को दी जाए फांसी या एनकाउंटर किया जाए !

  - राजपूत समाज के नेताओं ने किया प्रदर्शन, कलेक्टर को ही ज्ञापन देने पर अड़े

less than 1 minute read
Google source verification
final-image-79.jpg

Sukhdev Singh Gogamedi

इंदौर। जयपुर में श्री राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में इंदौर की करणी सेना ने बुधवार को कलेक्टोरेट का घेराव किया। हत्यारों के एनकाउंटर की मांग की गई। कलेक्टर ने ज्ञापन लेकर उचित फोरम तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया, तब प्रदर्शन खत्म हुआ।

करणी सेना इंदौर के अध्यक्ष ऋषिराज सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में राजपूत समाज के युवा बड़ी संख्या में कलेक्टोरेट पहुंचे। पुलिस ने प्रशासनिक संकुल में प्रवेश वाले द्वार को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया था। धीरे-धीरे भीड़ जुटती गई, जिसमें महिलाएं भी थीं। आंदोलन को देखते हुए कलेक्टोरेट से मोती तबेला की ओर जाने वाला मार्ग बंद कर दिया गया। यातायात पुलिस ने वाहनों को डायवर्ट किया गया। सिसोदिया ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से गोगामेड़ी को लगातार धमकियां मिल रही थीं। उन्होंने पुलिस से शिकायत भी की, लेकिन उनकी सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा।

पुलिस की लापरवाही से उनकी जान गई। उनके हत्यारों को फांसी दी जाए या एनकाउंटर किया जाए। प्रदर्शन के दौरान करणी सेना के पदाधिकारी अड़ गए थे कि वे ज्ञापन सिर्फ कलेक्टर को ही देंगे। उनसे चर्चा करने जूनी इंदौर एसडीएम धनश्याम धनगर पहुंचे, लेकिन उन्हें ज्ञापन देने से इनकार कर दिया गया। बाद में कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी पहुंचे और प्रतिनिधियों को गेट के अंदर बुलाया, लेकिन जब वे नहीं माने तो कलेक्टर बाहर आए और ज्ञापन लिया। कलेक्टर ने उचित फोरम तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन के दौरान कलेक्टोरेट से मोती तबेला वाला वन वे मार्ग करीब तीन घंटे बंद रहा। ज्ञापन देने के बाद भी कार्यकर्ता काफी देर तक मौके पर रहे। सभी के रवाना होने के बाद रास्ता खोला गया।