23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेजन से ऑनलाइन मंगाया सल्फास, खाकर दे दी जान

पुलिस ने E-कॉमर्स साइट अमेजन के दो अफसरों को दिया नोटिस

2 min read
Google source verification
sulfas_ordered_online_from_amazon.png

इंदौर. शहर में अमेजन (Amazon) से ऑनलाइन सल्फास मंगाकर जान देने का मामला सामने आया है। युवक ने E-कॉमर्स साइट पर सल्फास का ऑर्डर किया और डिलीवरी के बाद खा लिया जिससे युवक की मौत हो गई।

इस मामले में पुलिस ने E-कॉमर्स साइट अमेजन के दो अअधिकारियों को नोटिस भेजा है। इन अधिकारियों को बुधवार को पुलिस के सामने हाजिर होने का समय दिया गया है। इस मामले में पुलिस अब जानलेवा जहरीले पदार्थ बेचने वालों के सत्यापन करेगी।

Must See: खुशखबरीः अब 5 लाख रुपए तक सस्ता हुआ घर बनवाना

पुलिस ने बताया कि रंजीत वर्मा द्वारा अमेजन के खिलाफ छाने में शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें कहा गया कि उनके बेटे आदित्य वर्मा ने जुलाई में अमेजम पर ऑनलाइन ऑर्डर देकर सल्फास मगाई थी और उसके डिलीवरी के बाद सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली।

रंजीत वर्मा फल विक्रेता है अब बेटे की मौत के बाद वह अमेजन के खिलाफ मामला दर्ज कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। एएसपी राजेश व्यास के मुताबिक मृतक के पिता की शिकायत पर अमेजन के मार्केट जवलपमेंट और आईटी विभागों के दो अधिकारियों को नोटिस जारी कर बुधवार को बुलाया है।

Must See: बेजुबान से हैवानियतः बेटे को काटने पर पिता ने डॉगी के कर दिए टुकड़े-टुकड़े

इससे पहले प्रदेश के भिंड में पुलिस ने नशे के बड़े सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों आरोपी अमेजन शॉपिंग कंपनी के जरिए गांजे की तस्करी करते थे। ये भी जानकारी मिली है कि आरोपी बीते एक साल में एक क्विंटल से भी ज्यादा गांजा खपा चुके हैं जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 10 लाख रुपए आंकी जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क और अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Must See: साउथ अफ्रीका के बोत्सवाना से आई महिला की लोकेशन ट्रेस, सैंपल लिया