
इंदौर : भारतीय जनता पार्टी BJP ने राज्यसभा उम्मीदवारों के लिए दूसरी सूची जारी की। इस सूची में एमपी से डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी को राज्यसभा का टिकट दिया गया। संघ से जुड़े सुमेर सिंह सोलंकी सिंधिया के बाद राज्यसभा चुनाव के दूसरे उम्मीदवार हैं। पूर्व सांसद मखनसिंह सोलंकी के भतीजे सुमेर सिंह सोलंकी मालवा प्रान्त में पदाधिकारी और बड़वानी में कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर है।
भाजपा ने बड़वानी जिले के तहसील पाटी के ग्राम ठान के रहने वाले प्रोफेसर सुमेर सिंह सोलंकी को अपना प्रत्याशी बनाया है। सोलंकी बड़वानी के शहीद भीमा नायक शासकीय महाविद्यालय में प्रोफेसर हैं। वे पूर्व खरगोन-बड़वानी भाजपा सांसद माकन सिंह सोलंकी के भतीजे हैं। वे बचपन से ही आरएसएस से जुड़े हुए हैं। राज्यसभा का टिकट मिलने के बाद पार्टी का आभार मानते हुए कहा कि वे मां भारती की सेवा के लिए हमेशा तैयार हैं।
मध्यप्रदेश से दूसरे राज्यसभा उम्मीदवार सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि मुझ़े सूचना मिली है, मेरी कोई तैयारी तो नहीं थी, लेकिन संगठन ने मुझसे कहा था कि आपको राज्यसभा भेजेंगे। इस पर मैंने उन्हें कहा था कि यदि मुझे मां भारती की सेवा का अवसर मिला तो मैं इसके लिए तैयार हूं। मैं एक शिक्षक हूं, मेरी पार्टी ने मुझे यह अवसर दिया, इसके लिए पार्टी का आभारी हूं। कॉलेज से सीधे वे पार्टी दफ्तर पहुंचे। साेलंकी के अनुसार संभवत: वे शुक्रवार को नामांकन दाखिल करेंगे।
इससे पहले मंगलवार को बीजेपी ने उम्मीदवारों की घोषणा की थी जिसमें असम से भुवनेश्वर कालीता, बिहार से विवेक ठाकुर, गुजरात से अभय भारद्वाज, गुजरात से रमीला बेन बारा, झारखंड से दीपक प्रकाश, मणिपुर से लिएसेंबा महाराजा, मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र से उदयना राजे भोंसले और राजस्थान से राजेन्द्र गहलोत शामिल थे।
उधर, बीजेपी की तरफ से ज्योतिरादित्य को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही ज्योतिरादित्या सिंधिया ने पीएम मोदी और अमित शाह से मंगलवार को मुलाकात के बाद कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान किया। बुधवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में औपचारिक तौर पर पार्टी ज्वाइन कराया गया।
Updated on:
12 Mar 2020 02:14 pm
Published on:
12 Mar 2020 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
