
Super Corridor
mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में लोगों को बड़ी राहत मिली है। शहर के लवकुश चौराहा से गुजरना अब आसान हो गया है। आइडीए ने सुपर कॉरिडोर से विजय नगर जाने वाली ब्रिज की दूसरी भुजा को भी शुरू कर दिया है। इससे करीब 2.5 लाख वाहन चालकों को राहत मिलेगी। चौराहे पर लगने वाले जाम की समस्या कुछ हद तक हल हो गई क्योंकि इंदौर से उज्जैन आने वाले वाले वाहन भी सरपट दौड़ लगा रहे हैं।
रविवार दोपहर एक बजे आइडीए सीईओ रामप्रसाद अहीरवार के निर्देश पर लवकुश चौराहा स्थित सुपर कॉरिडोर से विजय नगर की ओर जाने वाली ब्रिज की भुजा को जनता को समर्पित कर दिया गया। मौके पर विधायक रमेश मेंदोला व क्षेत्र के पार्षद मौजूद थे। कई वाहन चालकों ने इसका लुत्फ उठाया तो कुछ ब्रिज की भुजा के खुलने की जानकारी नहीं होने पर रोज की तरह सड़क से गुजरे। लोगों ने काफी राहत महसूस की क्योंकि चौराहे पर दो बार के बाद ही सिग्नल पार हो पाता था।
गौरतलब है कि ब्रिज का लोकार्पण 14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कर चुके थे। उन्होंने विजय नगर से सुपर कॉरिडोर जाने वाली भुजा से ट्रैफिक शुरू करने की हरी झंडी दिखाई थी। हालांकि उस समय तक दूसरी भुजा का भी काफी काम हो चुका था। अब ट्रैफिक सिग्नल का समय भी जल्द ही बदला जाएगा।
लवकुश चौराहे पर एक ब्रिज के पूरा होने के बाद अब आइडीए ने दूसरे ब्रिज यानी डबल डेकर पर फोकस शुरू कर दिया है, जो प्रदेश का पहला है। एग्रीमेंट के हिसाब से अगस्त 2025 तक ब्रिज का काम पूरा करना है, लेकिन मेट्रो ट्रैक व ब्रिज के ठीक ऊपर वाले हिस्से को बड़ी सावधानी से पूरा करना है। इस वजह से समय लग सकता है, जिसके चलते दिसंबर के अंत तक पूरा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
Published on:
13 Jan 2025 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
