21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व सैन्य अफसरों  ने कहा, हमला नहीं, ये आतंकवाद की सर्जरी है

उरी आतंकी हमले के 10 दिन बाद भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई को पूर्व सैन्य अफसरों सहित सभी ने सराहा

4 min read
Google source verification

image

Kamal Singh

Sep 30, 2016

indian army soldier, soldier retired, soldier retired 60 years ago, 60 years ago, now expected is pension, soldier pension, soldier mother dead body, indian army

indian army soldier, soldier retired, soldier retired 60 years ago, 60 years ago, now expected is pension, soldier pension, soldier mother dead body, indian army

उरी आतंकी हमले के 10 दिन बाद भारतीय सेना की ठोस जवाबी कार्रवाई को पूर्व सैन्य अफसरों ने भी सराहा है। साथ ही स्पष्ट किया कि इसे पड़ोसी देश पर हमले नहीं, बड़े आतंकी ऑपरेशन के रूप में देखा जाना चाहिए।

सर्जिकल ऑपरेशन का मतलब होता है, खराब हो चुके अंग को काटकर अलग करना। सेना ने संदेश दिया है कि अंकुश नहीं लगाया तो हम आतंकियों का सफाया करने में सक्षम हैं।

RAMPAL SINGH BHADORIA
-रामपालसिंह भदौरिया, रि.मेजर

पाकिस्तान आतंकियों को पाकिस्तानी नागरिक नहीं मानता, बल्कि नॉन स्टेट एक्टीविस्ट बताता है। इस ऑपरेशन के बाद भी वह क्रॉस बॉर्डर फायर में दो सैनिकों के मारे जाने की बात कह रहा है।
MANU SHARMA

-मनू शर्मा, रिटायर्ड कैप्टन

1971 के बाद पहली बार भारत ने एलओसी क्रॉस कर पाकिस्तान में कोई ऑपरेशन किया है। सेना का यह ऑपरेशन हमारी स्पेशल फोर्स की उच्च सैन्य दक्षता, क्षमता जाहिर करता है।

-ऋषि तिवारी, रिटायर्ड मेजर

केंद्र सरकार का फैसला सराहनीय है। आगे इस तरह की कार्रवाई जारी रहना चाहिए, ताकि कोई दुश्मन आतंकवाद फैलाने की कायराना हरकत न कर पाए। पाक को सेना ने चेतावनी दी है।
BS RAGHUVANSHI

-बीएस रघुवंशी, रिटा. सूबेदार

अब सही वक्त पर सहीं कार्रवाई हुई है। इस कार्रवाई को करने वाली सेना पर हमें गर्व है। हमारे 19 जवान शहीद हुए थे। इस कार्रवाई से पाक को चेतावनी मिल गई है।
-विनयकुमार अग्निहोत्री, रिटायर्ड आईपीएस

भारतीय सेना का कदम बहुत ही प्रशंसनीय है। भारत को पहले ही यह कदम उठा लेना था। भारतीय सेना ने जो जवाबी कार्रवाई की है, उससे पूरे देश का सम्मान बढ़ा है।
-रमेश खंडेलवाल, अध्यक्ष सियागंज व्यापारी संघ

भारतीय सेना ने उचित कदम उठाया है। भारत की सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम बहुत जरूरी था। जिस तरह की हरकतें पाकिस्तान कर रहा है, उसे देखते हुए इस तरह का जवाब देना जरूरी था।
-एनएस जादौन, पूर्व डीएसपी

यह जरूरी था, ताकि दुश्मन हमें कमजोर न समझे। हमारे देश ने कई बार पड़ोसी को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना। अब उसे पता चल जाएगा कि हम चुप रहने वाले नहीं हैं।
-रमेश शर्मा, जिला संयोजक, सुरक्षा समिति

महाभारत में दुर्योधन मारा गया, तब धृतराष्ट्र रोने लगे तो संजय ने कहा था कि युद्ध किसी भी समस्या का हल नहीं है। कूटनीतिक प्रयास के लिए सरकार ज्यादा बधाई की पात्र है।



-मुकुंद कुलकर्णी, संस्थापक अभ्यास मंडल

भारत सरकार का निर्णय सराहनीय है। पाकिस्तान जैसे देश के लिए यह बेहद जरूरी था, जो आतंकियों को पनाह देता है। किसी भी देश को अपने यहां आतंकी गतिविधि नहीं चलने देना चाहिए।
-निलेश वेद, अंतरराष्ट्रीय टेटे खिलाड़ी

कार्रवाई से देशवासियों को राहत मिली है। यह कार्रवाई शहीद सैनिकों के परिवार वालों के लिए नई ऊर्जा भरने में मददगार होगी। पाक को अब इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी।
-कृपाशंकर पटेल, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच

सेना ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। अब हमें भारत में पाक कलाकारों व क्रिकेट खिलाडि़यों पर तुरंत प्रतिबंध लगा देना चाहिए, क्योंकि वे यहां से करोड़ों रुपए कमाकर पाकिस्तान ले जाते हैं।
-अमय खुरासिया, पूर्व क्रिकेटर

पाकिस्तान से शांति के समझौते की चर्चा कई बार हो चुकी थी। उसके लिए यह सबक बेहद जरूरी था। आतंकियों को जड़ से समाप्त करने की कार्रवाई आगे भी जारी रहनी चाहिए।
-ओम सोनी, मप्र ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष

देशवासियों की इच्छा थी कि पाक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो। पाक को समझ लेना चाहिए कि यह सिर्फ शुरुआत है। उसने भारत विरोधी गतिविधियां बंद नहीं किया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।



-रेवंत संधु, आईआईएम स्टूडेंट

भारत ने साबित कर दिया कि हम किसी से कम नहीं हैं। यह ऑपरेशन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है। हमें सेना पर गर्व है। आतंकी संगठनों को संकेत है कि भारत नापाक हरकतों को बर्दाशत नहीं करेगा।
-अभिजीत सिंह, आईएमएस स्टूडेंट

सरकार का कदम सराहनीय है। भारत ने आतंकवाद को किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं करने का अपना स्पष्ट संदेश दुनिया को दे दिया है।
-रामकुमार, रिटायर्ड कर्नल व पूर्व सैनिक कल्याण ऑफिसर इंदौर

भारतीय सेना ने प्रशंसनीय कार्य किया है। यह कार्रवाई हालांकि सालों बाद हुई, अगर पहले ही हम आतंकी संगठनों को मुंहतोड़ जवाब देते तो बॉर्डर पर तैनात हमारे कई जांबाज सैनिक शहीद नहीं होते।
-कुलविंदरसिंह गिल, अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी

भारतीय कमांडो ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। हम सभी को इस दिन का इंतजार था। भारतीय सेना को यहीं नहीं रुकना चाहिए। हमें सेना पर गर्व है।
-आशय गोधरा, आईईटी पासआउट, बिजनेसमैन

पाक से आतंकी गतिविधियों का संचालन वर्षों से होता आ रहा है। भारत की ओर से किया गया यह काउंटर अटैक बिलकुल सटीक है। इस कदम से सेना के जवानों के मनोबल में वृद्धि होगी।

DHANSHREE BHAT

-धनश्री भट्ट, एजीएसआईटीएस स्टूडेंट

कार्रवाई से साबित होता है कि अब आतंकवादियों की किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सेना को इस अभियान को आतंकवाद के सफाए तक जारी रखना चाहिए।

MUKUND KULKRNI

-यशराज नायक, इंजीनियरिंग स्टूडेंट

ये भी पढ़ें

image