
इंदौर में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। युवक अपनी महिला मित्र के घर पर रात को रुका था और तबीयत बिगड़ने पर उसे महिला मित्र ही अस्पताल लेकर पहुंची थी जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक का नाम रवि मिश्रा है जो कि रियल स्टेट ब्रोकर था। महिला मित्र के मुताबिक रवि ने रात में अंडा-मैगी खाई थी और उसके कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ गई थी उसने एंबुलेंस को फोन किया और रवि को लेकर एमवाय अस्पताल पहुंची जहां उसकी मौत हो गई।
शराब पीने के बाद खाई थी अंडा-मैगी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अरबिंदो अस्पताल इलाके में रहने वाला रवि मिश्रा जो कि रियल स्टेट में ब्रोकर का काम करता था शनिवार की रात आजाद नगर में रहने वाली अपनी महिला मित्र के घर गया था। वहीं पर उसकी रात को तबीयत बिगड़ी और अस्पताल में इलाज के दौरान रवि की मौत हो गई। पुलिस को महिला मित्र ने बताया है कि रवि ने शराब पी थी और उसके बाद अंडा और मैगी खाई थी।
शरीर में हुई अकड़न
महिला मित्र ने ये भी बताया कि ड्रिंक करने और अंडा मैगी खाने के बाद वो सो गए थे। रवि वॉशरूम गया और जब वापस लौटा तो उसके हाथ पैर में अकड़न हो रही थी। उसने पीने के लिए पानी मांगा वो पानी लेने के लिए गई और जब वापस आई तो देखा कि रवि बेसुध बिस्तर पर पड़ा था। उसने पानी पिलाई की कोशिश की लेकिन मुंह नहीं खुला । तुरंत उसने एंबुलेंस को फोन किया और रवि को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची जहां इलाज के दौरान कुछ देर बाद रवि की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकता है।
देखें वीडियो- बाबा सिद्धवट का मां शिप्रा ने किया जलाभिषेक
Published on:
17 Sept 2023 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
