
इंदौर- मंगलवार रात से लेकर बुधवार सुबह तक शहर की प्रमुख सड़कों पर क्रमबद्ध तरीके से झांकियां निकलती रहीं। इन्हें देखने लाखों शहरवासी भी पहुंचे। इस दौरान सड़कों पर जमकर कचरा एकत्रित हो गया, लेकिन नगर निगम के 300 से अधिक कर्मचारियों ने महज दो घंटे से भी कम समय में पूरे मार्ग को साफ कर दिया। सफाई के दौरान करीब 6 टन से अधिक कचरा निकला है।
रात को झांकी दिन में राष्ट्रपति का काफिला गुजरा,सफाई मित्रो ने कर दिया मार्ग चकाचक
दरअसल, 7 बार अव्वल रह चुके इंदौर शहर की विशेषता है कि वह कितने भी बड़े आयोजन हो या अन्य मौके, सफाई व्यवस्था नहीं बिगड़ने देते हैं। खासकर उत्सव आदि के बाद जब अवकाश का समय होता है, उस वक्त भी सफाई मित्र मैदान में होते हैं। मंगलवार रात सड़कों पर से निकली झांकियों के तुरंत बाद सफाई व्यवस्था दुरुस्त करना नगर निगम के लिए बड़ी चुनौती भी था, क्योंकि बुधवार को इसी मार्ग पर से राष्ट्रपति का काफिला भी गुजरना था, लेकिन निगम ने झांकियों का सिलसिला रुकते ही सफाई का मोर्चा संभाल लिया और दो घंटे में पूरे मार्ग को आम दिनों की तरह साफ कर दिया। इस मार्ग से करीब 6 टन से अधिक कचरा निकला था। कुछ ही देर बाद इस मार्ग पर गुजरने वालों को अहसास भी नहीं हो रहा था कि यहां लाखों लोगों ने आकर झांकियां निहारी है।
स्वीपिंग मशीन के साथ भी हुई सफाई
अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के मुताबिक जिस मार्ग से झांकी निकल रही थी, उसकी सफाई के लिए 300 से अधिक सफाई कर्मचारियों को तैनात किया गया था। गली-मोहल्लों में तो रात के वक्त ही सफाई अभियान जारी रखा गया था। विशेष टीम को निगरानी के लिए लगाया गया था। लाखों लोग सड़कों पर थे, खाने-पीने की सामग्री के साथ ही बच्चे खिलौने आदि का भी उपयोग कर रहे थे, जिनके रेपर आदि सड़कों पर ही पड़े थे। सुबह करीब 7:15 पर झांकियों का मार्ग से निकलना बंद हो गया था। इसके ठीक बाद एक साथ करीब 300 कर्मचारियों को सफाई के लिए लगाया। जिसका नतीजा था कि दो घंटे यानी 9 बजे तक पूरी सड़कें साफ हो चुकी थीं। यहां से करीब 6 टन कचरा निकला, जिसे उचित निपटान के लिए भेजा गया। यहां विशेष स्वीपिंग मशीन को भी काम पर लगाया गया था।
विशेष टीम तैनात
महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक झांकियों का सिलसिला शुरू होने से पहले ही विभागीय अफसरों को निर्देश दिए थे कि सफाई का विशेष अमला तैनात किया जाए। उस टीम ने बेहतर काम किया। जब झांकियों का क्रम थम गया था, तब सडकों पर काफी कचरा था, क्योंकि यहां 3 लाख से अधिक लोग झांकी देखने आए थे। खाने-पीने या अन्य चीजों से संबंधित कचरे को सड़क मार्ग पर ही फेंक दिया। निगम ने इसे चुनौती के तौर पर लिया और तत्काल सफाई की।
-10 किलोमीटर से अधिक लंबा था झांकी मार्ग -
-सुबह 7 बजे झांकियों का क्रम थमा
-दो घंटे यानी 9 बजे तक सड़कें साफ हो गईं
-300 सफाईमित्रों को किया गया था तैनात
-इस मार्ग से 6 टन से अधिक कचरा निकला
-महापौर और आयुक्त के निर्देश पर अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने खुद की मॉनिटरिंग
Updated on:
19 Sept 2024 12:04 pm
Published on:
19 Sept 2024 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
