
शहर के बिगड़ैल ट्रैफिक पर गुस्साए एडीजी, अफसरों को दे दिया ये फरमान
इंदौर. एडीजी वरुण कपूर ने पहली बैठक में जिले के सभी पुलिस अफसरों की बैठक लेकर उनके सामने प्राथमिकताएं रखीं। शहर के बिगड़ते ट्रैफिक पर अफसरों से कहा, वे अपने ऑफिस से बाहर निकलें और व्यवस्थाएं संभालें। 12 प्रमुख चौराहों को चिह्नित करने के लिए कहा है, डीएसपी को दबाव के समय चौराहों पर तैनात होकर व्यवस्था सुधारने के लिए कहा है।
कंट्रोल रूम में हुई बैठक में डीआइजी के साथ सभी पुलिस अधीक्षक, एएसपी, डीएसपी व थाना प्रभारी मौजूद थे। सभी से परिचय लेने के बाद एडीजी वरुण कपूर ने अपनी प्राथमिकताएं रखते हुए निर्देश जारी किए। अफसरों से कहा प्राथमिकता सांप्रदायिक सौहाद्र्र बनाए रखने की है, सभी को इस पर ध्यान देना होगा। लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। एडीजी ने तुकोगंज टीआई को एक दिन पहले लाइन अटैच कर इसका संदेश भी दे दिया है।
ट्रैफिक को लेकर एडीजी थोड़ा सख्त नजर आए। उन्होंने अफसरों से कहा वे ऑफिस से बाहर निकले और सडक़ पर आए। ऑफिस में बैठकर ट्रैफिक कैसे सुधारा जा सकता है? ट्रैफिक एसपी युसूफ कुरैशी को ट्रैफिक पुलिस के अफसरों का रोटेशन प्लान बनाने के लिए कहा है जिसकी निगरानी भी होना चाहिए। 12 प्रमुख चौराहों को चिन्हित करने के लिए कहा है जहां ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है। प्रति डीएसपी 3 चौराहों की जिम्मेदारी तय करना होगी। एडीजी ने डीएसपी से कहा है कि जब शाम के समय ट्रैफिक का दबाव रहता है तब वे चौराहों पर तैनात रहे और व्यवस्था संभाले।
ये हैं एडीजी की प्राथमिकताएं
- जिले में सांप्रदायिक सौहाद्र्र बना रहे इसके प्रयास हो। कहीं गड़बड़ी की आशंका होती है तो वह तत्परता से कार्रवाई करें।
- लोगों से अच्छा व्यवहार रखे। असहाय व गरीब लोगों से अच्छा व्यहार रखे ताकि पुलिस की अच्छी छवि बने। लोगों से मेल मुलाकात बढ़ाएं।
- साइबर अपराध को लेकर गंभीरता रखे। इस मामले में तत्परता से कार्रवाई करें।
- सबसे महत्वपूर्ण है अनसुलझी हत्या के मामलों को सुलझाना। अफसर अपने इलाके के अनसुलझे मामलों को प्राथमिकता से रखे।
टीआई को नहीं है साइबर क्राइम की जानकारी
एडीजी ने बैठक में कहा साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है। टीआई से साइबर क्राइम को लेकर बात की तो अधिकांश सही जवाब नहीं दे पाए, किसी ने कोई विशेष ट्रेनिंग ही नहीं ली थी। डीआइजी से कहा है कि वे टीआई को साइबर कोर्स की ट्रेनिंग दिलाने के लिए प्लान बनाएं और सभी को ट्रेनिंग दिलाए।
Published on:
09 Jan 2019 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
