आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं)की परीक्षा में फोटो और स्टूडेंट्स की अन्य पहचान विवरण संलग्न रहेंगे। अभी तक, परीक्षार्थी को उत्तर पुस्तिकाओं पर उसका नाम, विशिष्ट पहचान संख्या (यूआईडी) व विषय का नाम लिखना पड़ता था। अब फोटो और यूआईडी के साथ साथ विषय भी पहले से ही अंकित होगा। इससे स्टूडेंट्स द्वारा आंसर बुकलेट में किए जाने वाली गलती को दूर होने के साथ ही मूल्यांकन प्रक्रिया में भी तेजी आएगी और परीक्षा परिणाम जल्द घोषित किया जा सकेगा।