17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोर्ड की कॉपी में लगेगी स्टूडेंट्स की फोटो व यूआईडी

आईसीएसई (10वीं) व आईएससी (12वीं) परीक्षा में होगा लागू

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh

Feb 23, 2016

ICSE

ICSE

इंदौर. सीआईएससीई बोर्ड ने सिस्टम को बेहतर व पारदर्शी बनाने के लिए कई बदलाव किए हैं, जो इस साल के बोर्ड एग्जाम में लागू होने जा रहे हैं। ट्रांसपरेंसी बढ़ाने के लिए आंसर बुकलेट पर फोटोग्राफ व यूआईडी का उपयोग किया जायेगा, जिससे कॉपी के गुम होने की संभावनाएं भी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं)की परीक्षा में फोटो और स्टूडेंट्स की अन्य पहचान विवरण संलग्न रहेंगे। अभी तक, परीक्षार्थी को उत्तर पुस्तिकाओं पर उसका नाम, विशिष्ट पहचान संख्या (यूआईडी) व विषय का नाम लिखना पड़ता था। अब फोटो और यूआईडी के साथ साथ विषय भी पहले से ही अंकित होगा। इससे स्टूडेंट्स द्वारा आंसर बुकलेट में किए जाने वाली गलती को दूर होने के साथ ही मूल्यांकन प्रक्रिया में भी तेजी आएगी और परीक्षा परिणाम जल्द घोषित किया जा सकेगा।

इंक करेक्टर रेकग्नाइजेशन का होगा उपयोग
परीक्षा में लाइव इंक करेक्टर रेकग्नाइजेशन ( एलआईसीआर) को लागू किया जाएगा। इसके तहत परीक्षकों को आंसर बुकलेट का मूल्यांकन करने के लिए सामान्य पेन की बजाय एलआईसीआर पेन और टैब दिया जाएगा। इससे परीक्षक द्वारा दिए गए माक्र्स टैब में सेव होंगे और तुरंत ऑनलाइन सीआईएससीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे। इसके बाद कोई भी स्टूडेंट अपना रोल नंबर डाल कर अपने माक्र्स चेक कर सकेगा।

ये भी पढ़ें

image