scriptThe children of the settlements coming under the grip of drugs | नशे की गिरफ्त में आ रहे बस्तियों के बच्चे, चाइल्ड लाइन ने लिखा जिम्मेदारों को पत्र | Patrika News

नशे की गिरफ्त में आ रहे बस्तियों के बच्चे, चाइल्ड लाइन ने लिखा जिम्मेदारों को पत्र

locationइंदौरPublished: Sep 20, 2021 01:47:17 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

चाइल्ड लाइन ने यह जानकारी कलेक्टर, डीआइजी, महिला एवं बाल विकास विभाग और सीडब्ल्यूसी को पत्र लिखा है....

photo6215197597690343110.jpg
child drugs

इंदौर। पुलिस और नारकोटिक्स विभाग मिलकर नशे के सौदागरों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन शहर में खुलेआम नशा बिक रहा है। पुलिस बेखबर है और बस्तियों में आसानी से नशा बिक रहा है, जिससे बच्चे नशे के आदी बन रहे हैं। यह खुलसा गत दिनों लसूड़िया थाना क्षेत्र में पिता द्वारा बेटे की हत्या की वारदात के बाद हुआ।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.