30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चे को बचाने गए वृद्ध की उंगली काटी

एरोड्रम थाना क्षेत्र का मामला, आरोपी सड़क पर पीट रहे थे बच्चे को

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Yadav

Jun 19, 2022

Crime News

Crime News

इंदौर. एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक वृद्ध को आरोपी ने चाकू मारकर घायल कर दिया। एक छोटे बच्चे के साथ में आरोपी मारपीट कर रहे थे। इस पर वह बचाने के लिए गए तो आरोपियों ने चाकू से वारकर उनकी उंगली काट दी।

रमेशचंद्र सोनी (53) निवासी ओंकार मार्ग गांधी नगर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह सुपर कॉरिडोर से छोटा बागड़दा रोड़ से होते हुए कंडीलपुरा की तरफ जा रहा थे। छोटा बांगड़दा रोड़ पर पहुंचा तो सामने सड़क पर एक बच्चे से आरोपी विवाद कर रहे थे। उसके साथ मारपीट होती देख वह रूक गए। आरोपियों से पूछा कि बच्चे को क्यों मार रहे हो। आरोपियों ने बच्चे को छोड़ दिया और उसके साथ में विवाद करने लगे। उन्होंने समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने मारपीट की और चाकू निकालकर हमला कर दिया। वह बचने के लिए हटे, लेकिन उनके हाथ पर चाकू का वार लग गया और उनकी एक उंगली कट कर नीचे गिर गई। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां पर आ गए तो आरोपी वहां से भाग निकले।
तीन अन्य भी घायल
नरेन्द्र पिता भोला चौहान (34) निवासी भावना नगर की शिकायत पर विष्णु उर्फ गब्बर और उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों ने गाली-गलौज की और विरोध करने पर चाकू मारकर घायल कर दिया। वहीं आजाद नगर में सोहेल (27) के साथ फैजान ने मारपीट कर दी। वहीं शेख सादिक पिता शेख रसीद (33) निवासी आजाद नगर को आरोपी सोहेल ने पीट दिया।
किशोर को मारा चाकू
गूनी इंदौर ब्रिज के नीचे एक किशोर को आरोपी ने चाकू मारकर घायल कर दिया। मोहित बाली (17) निवासी बापू नगर की शिकायत पर सागर के खिलाफ केस दर्ज किया है। मोहित ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई के साथ ब्रिज के नीचे खड़ा था। आरोपी वहां पर आया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर चाकू मारकर घायल कर दिया। एक अन्य विवाद जयङ्क्षहद नगर का है। भरत टटवारे (24) निवासी जय हिन्द नगर की शिकायत पर मंगल ऊंटवाल, जयेश और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया।