
इन दो बैंकों का हुआ विलय, एक करोड़ हैं ग्राहक, कहीं आपका तो नहीं है यहां खाता
इंदौर. प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वाली दो बैंकों नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक और सेंट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के समामेलन को रिजर्व बैंक ने अनुमति दे दी है। दोनों बैंक अब मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के तौर पर काम करेंगी। नई बैंक 1 अप्रैल से अस्तित्व में आ जाएगी।
आदिवासी अंचल सहित मालवा निमाड क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों में काम करे वाली नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक सहित मध्यप्रदेश के बड़े ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वाली सेंट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के सम्मिलन का प्रस्ताव पूर्व में रिजर्व बैंक को भेजा गया था। रिजर्व बैंक द्वारा इसकी अनुमति देने के बाद दोनों बैंकों के विलय की कार्रवाई लगभग पूरी हो गई है। 1 अप्रैल से दोनों बैंक मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के नाम से काम करना शुरू कर देंगी। नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष एबी विजयकुमार द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में इसकी पुष्टि करते हुए बताया गया है कि नई बैंक का मुख्यालय इंदौर में होगा। इंदौर में ओल्ड पलासिया स्थित नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के मुख्यालय ही नई बैंक के मुख्यालय के तौर पर काम करेगा।
1 करोड़ ग्राहक और 30 हजार करोड़ का टर्नओवर
दोनों बैंकों के सम्मिलन से बनने वाली नई बैंक के ग्राहकों की संख्या 1 करोड़ से भी ज्यादा होगी। साथ ही इसका सालाना टर्नओवर भी 30 हजार करोड़ से ज्यादा का होगा।
38 जिलों में प्रभावी रहेगी नई बैंक
नई बैंक इंदौर, आगर मालवा, आलीराजपुर, अनूपपुर, बालाघाट, बड़वानी, बैतूल, भिंड, भोपाल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, दतिया, देवास, धार, डिंडौरी, ग्वालियर, हरदा, होशंगाबाद, जबलपुर, झाबुआ, कटनी, खंडवा, खरगोन, मंडला, मंदसौर, मुरैना, नरसिंहपुर, नीमच, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, सीहोर, सिवनी, शहड़ोल, शाजापुर, उज्जैन, उमरिया और विदिशा में काम करेगी।
ग्रामीण क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी बैंक
प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत दोनों बैंक के सम्मिलन से नई बैंक प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी ग्रामीण क्षेत्र की बैंक बन जाएगी। इसकी प्रदेश में 866 शाखाएं होंगी। इनमें से ५३५ ग्रामीण क्षेत्रों में होंगी। नई बैंक की 761 शाखाएं ग्रामीण और अद्र्धशहरी क्षेत्रों में होंगी, जबकि 105 शाखाएं शहरी क्षेत्र में होंगी। प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वाली सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक है। इसकी 1134 शाखाएं पूरे प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में हैं। नई बैंक ग्रामीण क्षेत्र की बैंकिंग सेवा का 20 फीसदी कार्य करेगी।
Published on:
27 Mar 2019 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
