15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के इस बायपास की नहीं चौड़ी होगी ‘सर्विस लेन’ ! NHAI ने मांगी अनुमति

Mp news:निगम ने पत्र लिखकर एनएचएआइ से बायपास को चौड़ा करने का कहा है। इसके लिए एनएचएआई ने अपने दिल्ली मुख्यालय को अनुमति के लिए पत्र लिखा है।

less than 1 minute read
Google source verification
service lane

service lane

Mp news: एमपी के इंदौर शहर में ट्रैफिक के लिहाज से छोटी पड़ रही बायपास की सर्विस लेन चौड़ी करने की कवायद की जा रही है। पहले इस काम को नगर निगम करने वाला था, लेकिन अब निगम ने हाथ पीछे खींच लिए हैं। निगम ने पत्र लिखकर एनएचएआइ से बायपास को चौड़ा करने का कहा है। इसके लिए एनएचएआई ने अपने दिल्ली मुख्यालय को अनुमति के लिए पत्र लिखा है।

छोटा पड़ने लगा सर्विस रोड

शहर से भारी वाहनों को दूर करने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने राऊ से मांगलिया के बीच बायपास का निर्माण कराया था। मुख्य सड़क के साथ सर्विस रोड भी दी गई, लेकिन बड़े पैमाने पर टाउनशीप, स्कूल, कॉलेज और मैरिज गार्डन आ गए। असर यह हुआ कि सर्विस रोड छोटा पड़ने लगा, जिसका विकल्प यह निकाला गया कि राज्य सरकार बायपास के 45 मीटर से बफर जोन को आधा करके 22.5 मीटर पर सर्विस रोड बनाए।

ये भी पढ़ें: रेलवे की परीक्षा में नकल, 254 पदों पर प्रक्रिया निरस्त

आधे हिस्से पर सरकार जमीन मालिक को मिश्रीत उपयोग की अनुमति देगी, जिसमें वह व्यवसायिक गतिविधियों के साथ अन्य उपयोग भी कर सकता है। 30.82 किमी के दोनों तरफ 4-4 लेन सर्विस रोड बनाई जानी थी, जिसमें करीब 658 करोड़ रुपए के खर्च होने का अनुमान है। अब निगम इस काम से पीछे हट गया है।

सुमेश बांझल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर का कहना है कि पहले नगर निगम ने बायपास की सर्विस लेन चौड़ी करने का कहा था लेकिन अब इसका काम एनएचएआई को करने का प्रस्ताव मिला है। इसको लेकर हमने मुख्यालय से पत्राचार किया है।