श्री कृष्ण का अनोखा मंदिर यहां विराजे हैं मूछों वाले माधव
इंदौर. श्रीकृष्ण के बाल रूप से लेकर रासलीला और दूसरी लीलाओं के कई रूप देखने को मिल जाते हैं, लेकिन इंदौर के पास एक गांव में कन्हैया की एक अनोखी मूर्ति है। यहां उनकी सुंदर मुखड़े पर मूंछें भी देखी जा सकती हैं। ग्रामीणों की मानें तो यह करीब 300 साल पुराना मंदिर है। समय के साथ मंदिर के स्वरूप में कुछ बदलाव जरूर किए गए लेकिन आज भी मूर्ति और गर्भगृह वैसा ही है।