29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रियों के लिए खुशखबरी, होली से पहले इन 8 ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच, यहां देखें लिस्ट

- 8 स्पेशल ट्रेन में अस्थायी रूप से लगेंगे अतिरिक्त कोच

less than 1 minute read
Google source verification
trainforholi2020irctctrainbookingandseatavailabili.jpg

extra coaches

इंदौर। होली के त्यौहार से पहले भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है। जी हां त्यौहार के समय वेटिंग की समस्या से परेशान लोगों को सुविधा रहेगी। जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे ने इंदौर और डॉ. अंबेडकरनगर से चलाई जानी वाली 8 स्पेशल ट्रेन में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच लगाए हैं। त्यौहारों के समय यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण ये निर्णय लिया गया है।

इन ट्रेनों में लगेंगे कोच

यात्रियों को बता दें कि ट्रेन नंबर 09321 इंदौर पटना स्पेशल एक्सप्रेस में 6 से 27 मार्च तक (20 मार्च को छोड़कर) और ट्रेन 09322 पटना-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस में 8 से 29 मार्च तक (22 मार्च को छोड़कर) स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। साथ ही ट्रेन 09336 इंदौर-गांधीधाम स्पेशल में 7 से 28 मार्च तक और ट्रेन 09335 गांधीधाम-इंदौर स्पेशल में 8 से 29 मार्च तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।

ट्रेन नंबर 02919 डॉ. आंबेडकरनगर-वैष्णोदेवी कटड़ा स्पेशल में 1 से 7 मार्च तक और ट्रेन 02020 वैष्णोदेवी कटड़ा-डॉ. आंबेडकरनगर स्पेशल में 3 से 9 मार्च तक अस्थायी रूप से सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। ट्रेन नंबर 02944 इंदौर-दौंड स्पेशल में 1 से 7 मार्च तक और ट्रेन नंबर 02943 दौंड-इंदौर स्पेशल में 2 से 8 मार्च तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।