
Ajmer Sharif Urs 2022: खुद बनाई चादर पेश करते हैं अकीदतमंद
सांवेर.
सांवेर के माणक चौक में जो दरगाह है, उन पर अजमेर उर्स के वक्तछठी शरीफ के मौके पर एक खास चादर पेश की जाती है। इस चादर की खासियत यह है कि सालभर सरकारी इंतजाम में ट्रेजरी में महफूज रखी जाती है और अजमेर के सालाना उर्स मुबारक में छठी शरीफ वाले दिन ट्रेजरी से निकालकर ले जाया जाता है और अगले दिन दरगाह से फिर से बाअदब समेटकर ट्रेजरी में जमा करवा दिया जाता है। यह चादर कितनी पुरानी है यह सिलसिला कब से चल रहा है, इसका पता सांवेर में मुस्लिम समुदाय की नई पीढ़ी तो ठीक उम्रदराज लोगों को भी ठीक से नहीं है। शहर काजी मोहम्मद सलामुद्दीन कादरी इतना बताते हैं कि अजमेर वाले ख्वाजा का इस साल 810वां उर्स है। सांवेर में माणक चौक वाली मजार पर यह चादर पेश करने का सिलसिला बुजुर्ग लोग होल्करों के जमाने या उससे भी पहले से शुरू होना बताते हैं। ट्रेजरी में जो हालिया चादर रखी जाती है वह कितनी पुरानी होगी इसका भी कोई अंदाजा नहीं है।
अजमेर का सांवेर से क्या ताल्लुक
अजमेर शरीफ के उर्स मुबारक के मौके पर ही सांवेर में मौजूद दरगाह पर ये ट्रेजरी वाली चादर ही क्यों पेश की जाती है। यह बात यहां के हिन्दुओं को तो ठीक आम मुस्लिमजनों को भी पता नहीं होगा। काजी सलामुद्दीन बताते हैं कि माणक चौक वाली दरगाह ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का चिल्ला या यूं कहें कि अक्स है इसलिए यहां भी उसी एहतराम से चादर शरीफ पेश की जाती है, जिस तरह अजमेर जाकर करते हैं। इस साल भी मंगलवार को ट्रेजरी से चादर लाई गई और बुधवार की शाम को जुलूस के साथ मजार शरीफ पर पेश की गई। अजमेर उर्स में छठी शरीफ के मौके पर सांवेर में माणक चौक में ही नहीं बल्कि यहीं के हजरत लालशाहवली की मजार पर भी स्थानीय मुस्लिम समुदाय की ओर से चादर पेश की जाती है और लंगर आम तकसीम होता है। इस साल भी मंगलवार की शाम को लालशाहवली की मजार पर चादर पेश करने के बाद लंगर आम मुकम्मल हुआ।
चादर देने लेने की प्रक्रिया
हर साल अजमेर के सालाना उर्स की छठी शरीफ के दो दिन पहले सरकार की ओर से तहसीलदार द्वारा स्थनीय मुस्लिम कमेटी को तयशुदा दिन तहसील कार्यालय से चादर ले जाने की इल्ला दी जाती है। कमेटी की ओर से कुछ लोग आते हैं और तहसीलदार के हस्ते यह चादर सरकारी अमानत के तौर पर ले जाते हैं। चादर जुलूस के साथ दरगाह पर पेश करने के अगले दिन फिर से सहेज ली जाती है और उसे जैसे लेकर आए वैसे ही ले जाकर तहसीलदार के सुपुर्द कर दिया जाता है। तहसील कार्यालय से यह चादर एक बार फिर एक अगले साल तक के लिए ट्रेजरी में जमा कर दी जाती है।
Published on:
10 Feb 2022 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
