पुलिस के अनुसार मोनू पिता राजेंद्र (3), जानवा पिता कुशल(2) और साक्षी पिता कुशल (3) निवासी कुलकर्णी का भट्टा को गंभीर हालत में एमवायएच लाया गया था। अस्पताल लेकर पहुंचे राजेंद्र ने बताया कि मोनू उनका बच्चा है, वहीं दोनों बच्चियां उनकी बहन की बेटियां हैं। बहन उनके घर पर आई थी।