13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूर्ण समझ कर तीन मासूमों ने खाया जहर, अब लड़ रहे जिंदगी की जंग

कुलकर्णी के भट्टे की घटना

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh

Jul 10, 2016

sucide

sucide


इंदौर।
कुलकर्णी का भट्टा क्षेत्र में रहने वाले तीन बच्चों ने चूर्ण समझकर जहरीला पदार्थ खा लिया। समय रहते परिजनों ने बच्चों को देख लिया तो उनकी जान बच गई। अभी उनका इलाज चल रहा है।


पुलिस के अनुसार मोनू पिता राजेंद्र (3), जानवा पिता कुशल(2) और साक्षी पिता कुशल (3) निवासी कुलकर्णी का भट्टा को गंभीर हालत में एमवायएच लाया गया था। अस्पताल लेकर पहुंचे राजेंद्र ने बताया कि मोनू उनका बच्चा है, वहीं दोनों बच्चियां उनकी बहन की बेटियां हैं। बहन उनके घर पर आई थी।


जानिए पूरे सप्ताह का भविष्यफल, पार्टनर से ऐसे रहेंगे रिश्ते


वह बच्चों को छोड़कर किसी काम से बाहर चली गई थीं। इसी दौरान बच्चों ने कूलर पर रखा हुआ जहरीला पदार्थ खा लिया। आंगववाड़ी में चूर्ण बच्चों को मिलता है। उन्हें लगा कि वह भी चूर्ण ही है। बहन वापस लौटी तो बच्चों की हालत बिगड़ चुकी थी। उन्हें फोन किया तो वह बच्चों को अस्पताल ले आए।

ये भी पढ़ें

image