
flights
इंदौर। फ्लाइट से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। इंदौर एयरपोर्ट के खाते में आने वाले समय में लागू हो रहे समर शेड्यूल से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बढ़ोतरी दर्ज होगी। जानकारी के अनुसार अब इंदौर से सप्ताह में एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान की जगह चार उड़ान हो जाएंगी। इनमें एक फ्लाइट दुबई और बाकी तीन फ्लाइट शारजाह के लिए रहेंगी। देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से हवाई यात्राओं में बड़ा विस्तार होने की संभावना जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सप्ताह में तीन दिन शारजाह के लिए सीधी उड़ान की तैयारी कर ली है। इसके अलावा एक उड़ान दुबई के लिए भी रहेगी जो कि 30 मार्च से ही शुरू होने जा रही है। इंदौर से दुबई की ये फ्लाइट हर शुक्रवार की रहेगी जबकि दुबई से इंदौर के लिए विमान गुरुवार को उड़ान भरेगा। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार जल्द ही समर शेड्यूल जारी हो जाएगा।
सोमवार को रवाना हुई अंतिम फ्लाइट
अब तक एयर इंडिया इंदौर से दुबई के बीच सप्ताह में एक-एक फ्लाइट ऑपरेट कर रही है। ये विमान हर सोमवार को इंदौर से रवाना होता और शनिवार को दुबई से इंदौर लौटता। सोमवार को इस शेड्यूल की अंतिम फ्लाइट इंदौर से रवाना हुई।
विदेशी बड़े विमान के काबिल बनेगा इंदौर एयरपोर्ट
दौर एयरपोर्ट पर विदेशी उड़ान कंपनियों के विमान उतारने की तैयारी की जा रही है। रनवे बड़ा करने के लिए प्रस्ताव मुख्यालय भेजा है। अभी रनवे 2754 मीटर लंबा है, जबकि विदेशी उड़ानों के लिए करीब साढ़े तीन हजार मीटर लंबा होना जरूरी है। प्रबंधन का कहना है कि यह रनवे एटीआर और एयरबस 320 विमानों के लिए तो उपयुक्त है, लेकिन बड़े विमानों के लिए छोटा पड़ जाता है। इसके विस्तार की तैयारी की जा रही है। इसके लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है। अनुमति आते ही काम शुरू किया जाएगा। प्रबंधन को प्रदेश सरकार से 20 एकड़ जमीन मिल चुकी है। जिसमें विस्तार के काम किए जाएंगे।
Published on:
21 Mar 2023 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
