
बेटे ने नशे में बताई मां की काली करतूत, आज होगी बाथरूम की खुदाई, खुलेगा जमीन में दफना राज
इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला तब सामने आया जब एक युवक ने नशे में अपने दोस्तों से अपनी ही मां की काली करतूत का चिट्ठा खोल दिया, बेटे ने दोस्तों को बताया कि उसकी मां ने अपने किसी दोस्त के साथ मिलकर उसके पिता की हत्या कर दी और उसे जमीन के अंदर गाड़ दिया, पुलिस ने सूचना मिलने पर महिला को गिरफ्तार कर लिया है, आज महिला के घर के बाथरूम की खुदाई होगी, जहां पति का शव निकलने पर पूरा मामला साफ हो जाएगा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उमरीखेड़ा के समीप स्थित कांकड में रहने वाली 50 वर्षीय महिला सोनू ने किसी दोस्त के साथ मिलकर अपने पति बबलू की बेरहमी से हत्या कर दी और उसे जमीन के अंदर गाड़ दिया। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, इस मामले में महिला के बयान लिए जा रहे हैं, वहीं शुक्रवार को बाथरूम की खुदाई की जाएगी, ताकि वहां से शव को निकाला जा सके।
पति करता था मारपीट
बताया जा रहा है कि सोनू का पति आए दिन मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर महिला ने यह कदम उठाया है, उसने अपने एक मित्र के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया, हालांकि इस मामले में महिला बार बार अपने बयान में बदलाव कर रही है, लेकिन बाथरूम की खुदाई से पूरा मामल साफ होने की संभावना है। चूंकि महिला का बेटा नशा करने का आदि है, ऐसे में उसने नशे की अवस्था में दोस्तों के सामने अपनी मां की करतूत का खुलासा कर दिया, उसने बताया कि मां ने पिता की हत्या कर उनका शव बाथरूम में दफन कर दिया है।
एक सप्ताह पहले ही आई थी सोनू
पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार ये महिला गणेशधाम कॉलोनी में रहती थी, करीब एक सप्ताह पहले ही वह उमरीखेड़ा कांकड में रहने आई थी, महिला के घर के खुदाई का काम भी चल रहा था, जब पड़ोसियों ने पूछा तो यही बताया जा रहा था कि बाथरूम बना रहे हैं , इसके बाद महिला ने उसी बाथरूम में पति को दफना दिया, टीआई राजेंद्र सोनी ने बताया कि पुलिस की जांच तेज गति से चल रही है, जल्द की पूरा मामला सामने आ जाएगा। संभवता आज बाथरूम की खुदाई की जाएगी। पुलिस को सोनू के उस दोस्त की तलाश है। जिसके साथ मिलकर उसने अपने ही पति की हत्या कर दी।
Published on:
25 Feb 2022 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
