1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्यटक: घूमने के स्थलों में हुआ बदलाव

इंदौरियों की पहली पसंद बना सिंगापुर

2 min read
Google source verification
tourist first like


इंदौर । मध्य-पूर्वी और दक्षिण-पूर्व एशिया ने दुबई, बैंकाक और सिंगापुर के बीच अच्छा आकर्षण बनाया हैं, जो मध्य प्रदेश के यात्रियों द्वारा बुक किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय स्थलों की सूची में सबसे ऊपर हैं। इस दौरान सिंगापुर इंदौर के लोगों की पहली पसंद रहा।
हाल ही में विश्व के प्रमुख ऑनलाइन बुकिंग कंपनी ने इंदौर में अपनी रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार राज्य के लोगों ने लंदन, एम्स्टर्डम और पेरिस के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग की। घरेलू दृष्टिकोण से देखा जाए तो हैदराबाद, बंगलुरू, पुणे का दौरा पहली तिमाही में यात्रियों ने ज्यादा किया। फिलहाल पर्यटक छोटी -छोटी छुट्टियों का पर्यटन के रूप में उपयोग कर रहे है।

एक्सपोर्ट शुल्क का दिखने लगा असर बटली बेसन महंगा
टैक्स के बाद कनाड़ा से आने वाले बटले की कीमत हुई सवाई, बनने वाला बेसन हुआ चार से पांच रुपए किलो महंगा

किसानों को दलहनों का उचित मूल्य दिलाने के लिए लगाए गए एक्सपोर्ट टैक्स का असर अब नजर आने लगा है। शुरूआत हुई है बटली बेसन से। जो बीते सप्ताह तक 35 से 36 रुपए किलो बिक रहा था अब 40 से 42 रुपए हो गया है।
किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिलने का ही नतीजा है कि दलहनों की पैदावार लगातार कम होती जा रही है। हालांकि बीते कुछ सालों से पु:न दलहनों के विकास की बातें हो रही है इससे उत्पादन में खासा सुधार आ गया है। कारोबारी बताते हैं कि कनाड़ा से बड़ी मात्रा में मटर की आवक होती है। इस मटर का बड़ा हिस्सा बतौर बेसन इस्तेमाल होता है। यह बेसन खासकर नमकीन तैयार करने में उपयोग किया जाता है। इसके अलावा कीमत कम होने के कारण इसे रेस्टोरेंट वाले बड़ी मात्रा में खरीदते हैं। जहां तक चने के बेसन की बात है वह 65 से 68 रुपए किलो चल रहा है जबकि बटली बेसन इससे 80 फीसदी तक सस्ता होता है। फूड विभाग का कहना है कि बटली बेसन से तैयार नमकीन खाद्य हैं लेकिन इसके निर्माताओं को पैक करने की स्थिति में पैकेट पर यह लिखाना जरूरी है को इसे बटली बेसन से तैयार किया गया है। बताया गया कि इसकी वजह है कस्टमर के हितों का नुकसान न हो।