
पर्यटकों को बेसब्री से हेरिटेज टे्रन का इंतजार, इधर रेलवे खमोश
डॉ. आंबेडकर नगर (महू).
रतलाम मंडल द्वारा महू रेलवे स्टेशन से 1 फरवरी से मीटरगेज ट्रेनों को संचालन पूरी तरह से बंद कर ब्राडगेज लाइन बिछाने काम शुरू कर दिया है। 27 दिसंबर 2022 को पश्चिम रेलवे जीएम अशोक मिश्र ने महू रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था। जिसके बाद रेलवे ने तय कर लिया था। बारिश के सीजन में हेरिटेज ट्रेन का संचालन पातालपानी स्टेशन से किया जाएगा। करीब दो माह पहले रेलवे ने पातालपानी में ट्रेन के मेंटनेंस को लेकर पिट लाइन निर्माण भी शुरू कर दिया था। वर्तमान में पातालपानी में मीटरगेज की चार लाइन हैं। जिसमें पहली लाइन पर ट्रेन संचालन किया जाएगा। दूसरी लाइन पर गुड्स और सवारी गाड़ी का रैक रखा है। वहीं तीसरी लाइन को संटिंग के लिए उपयोग किया जाएगा। चौथी लाइन पर पिटलाइन बनाई जा रही है। लेकिन यहां ट्रेन और लोको मेंटनेंस को लेकर अब तक तैयारी पूरी नहीं हुई है।
पिटलाइन भी नहीं बन पाई
पातालपानी, चोरल एवं कालाकुण्ड क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को करीब से देखने के लिए आने वाले पर्यटकों को हेरिटेज ट्रेन के लिए अभी इंतजार करना होगा। दरअसल, ट्रेन के मेंटनेंस के लिए पिट लाइन का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है। इसके साथ ही यात्री कोचों में पानी भरने आदि के लिए पाइप लाइन ही नहीं है। विस्टाडोम कोच और पॉवर के मेंटेनेंस के लिए डिपो की जरूरत होगी, जो यहां नहीं बनाया गया है। डीजल से चलने वाले इन इंजन के लिए डीजल टैंक भी नहीं बना है। अगर डीजल पॉवर खराब हो जाता है, तो कैसे सुधार होगा। इसके साथ पातालपानी स्टेंशन पर अतिरिक्तगार्ड, लोको पायलट, कर्मचारी व अन्य स्टाफ की व्यवस्था करना होगी, जो कि वर्तमान में काफी कम है।
कच्चे रास्ते से होकर गुजरना होगा
पातालपानी स्टेशन पहुंचने के लिए वर्तमान में जो मार्ग है, वह पर्यटकों के लिहाज से ठीक नहीं है। बारिश के दौरान इस कच्ची सडक़ पर किचड़ हो जाता है। पिछले सीजन तक पर्यटक अपने वाहनों और इंदौर से डेमू ट्रेन से महू पहुंचते थे। लेकिन अब पर्यटकों को अपने वाहनों से ही पातालपानी स्टेशन तक आना होगा। इसके अलावा स्टेशन पर खानपान और पेयजल की सुविधा भी जुटाना होगा। इस संबंध में रतलाम मंडल के पीआरो खेमराज मीणा ने कहा, ट्रेन के संचालन को लेकर अब तक तारीख तय नहीं की गई है।
Published on:
01 Jul 2023 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
