15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Time Change: बदल दिया गया है 81 ट्रेनों का टाइम, सफर से पहले जान लें नया शेड्यूल

इंदौर। रेलवे ने मध्य प्रदेश के रतलाम रेल मंडल से बड़ी संख्या में ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। एक अक्टूबर से समय का बदलाव लागू हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
indian_railways.jpg

Railway Gift

इसमे इंदौर की ट्रेनें भी शामिल हैं। ये बदलाव यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और ट्रनों के स्मूथ ऑपरेशन को ध्यान में रखते हुए किया जाता है। टाइम टेबल के बदलने से कई स्टेशनों में ट्रेन जल्दी तो कहीं पर देरी से पहुंचती है। कई ट्रेन समय से पहले स्टेशन पर पहुंच जाएंगी तो कई ट्रेन समय के बाद रवाना होंगी। रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली करीब 81 ट्रेन के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है।

निर्धारित समय के पूर्व आने वाली ट्रेन

-गाड़ी संख्या 11703 रीवा डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस, इंदौर 14:20/14:30

-गाड़ी संख्या 12494 हजरत निजामुद्दीन पुणे एक्सप्रेस 05:15/05:25

निर्धारित समय के बाद आने वाली ट्रेन

-गाड़ी संख्या 19323 डॉ. अम्बेडकर नगर भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस 06:35/06:40

निर्धारित समय से पहले आने वाली ट्रेन

-गाड़ी संख्या 19308 चंडीगढ़-इंदौर एक्सप्रेस 15:05

-गाड़ी संख्या 20918 पुरी इंदौर हमसफर एक्सप्रेस 05: 25

-गाड़ी संख्या 12974 जयपुर इंदौर एक्सप्रेस 06:30

-गाड़ी संख्या 19314 पटना इंदौर एक्सप्रेस 14:30

-गाड़ी संख्या 19322 पटना इंदौर एक्सप्रेस 14:30

निर्धारित समय से देरी से चलने वाली ट्रेनें

-गाड़ी संख्या 12962 इंदौर मुंबई सेंट्रल अवंतिका एक्सप्रेस 17:45

-गाड़ी संख्या 19315 इंदौर असारवा एक्सप्रेस 17:55

-गाड़ी संख्या 19323 डॉ. अम्बेडकर नगर भोपाल एक्सप्रेस 06:20