
Transport Corridor in Indore:मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पहला ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर बनने जा रहा है। इससे यात्रियों को बेहद खास सुविधा मिलेगी। इस ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर में दो बस स्टैंड, तीन रेलवे स्टेशन और दो मेट्रो स्टेशन शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि ये कॉरिडोर 6.5 किलोमीटर लंबा होगा।
ये नया ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर सरवटे बस स्टैंड से शुरू होकर कुमेड़ी में स्थित आईएसबीटी पर खत्म होगा। कॉरिडोर बनने से यात्रियों को भारी राहत मिलेगी। इसके साथ ही बीआरटीएस, विजयनगर, सुखलिया में जाम से बड़ी निजात मिलेगी। नया कॉरिडोर इंटर स्टेट और इंटरसिटी बस के संचालन में भी मदद करेगी।
नए ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर में सरवटे बस स्टैंड, कुमेड़ी आईएसबीटी जैसे दो बस स्टैंड आएंगे। इसके अलावा इंदौर रेलवे स्टेशन, नेहरू पार्क रोड रेलवे स्टेशन और लक्ष्मी बाई नगर स्टेशन के अंदर ही कॉरिडोर आएंगे। कुमेड़ी में कॉरिडोर के साथ ही मेट्रो स्टेशन भी रहेगा।
पहले चरण में लगभग 6.5 किलोमीटर का काम पूरा होगा। जिसमें सरवटे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, राजकुमार मिल ब्रिज, वल्लभ नगर, भंडारी मिल ब्रिज, भागीरथपुरा, पोलोग्राउंड, लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से कुमेड़ी आईएसबीटी तक इलाका कवर होगा।
दूसरे चरण में सरवटे सरवटे, अग्रसेन प्रतिमा (वाया गाड़ी अड्डा ब्रिज या लुनियापुरा), नौलखा, तीन इमली, पालदा चौक से नायता मुंडला आईएसीबीटी तक 5 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बनाया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से इंदौर के यातायत पर ट्रैफिक का भार कम होगा।
Updated on:
18 Nov 2024 05:06 pm
Published on:
18 Nov 2024 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
