
महापुरूषों के बताए मार्ग पर चलकर ही मिलेगा जीवन का सही लक्ष्य
इंदौर. महापुरुष जहां भी अवतार लेकर अपनी कर्म साधना करते हैं, वह गांव, गली, और शहर भी कृतार्थ हो जाते हैं। महापुरुष वही हो सकते हैं, जिन्हें कुछ भी नहीं चाहिए। हम जब भी मंदिर जाते हैं, भगवान से हमेशा कुछ न कुछ मांगते ही रहते हैं। मांगते भी ऐसा हैं कि पूरे गांव का ही हमें चाहिए। दूसरी ओर संत और महापुरुष कभी किसी चीज की कामना नहीं करते। महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलकर ही हमें अपने जीवन का सही लक्ष्य प्राप्त होगा। स्वामी रामचरण महाराज ऐसे ही समर्पित, त्यागी और सेवाभावी भजनानंदी महापुरुष थे।
ये विचार रामस्नेही संप्रदाय के संत तोताराम महाराज ने मंंगलवार को छत्रीबाग रामद्वारा पर संप्रदाय के स्वामी रामचरण महाराज के 302वें जन्म जयंती महोत्सव के समापन पर श्रद्धालुओं के समक्ष व्यक्त किए। रामद्वारा परिवार के रामसहाय विजयवर्गीय ने बताया कि इस अवसर पर महाराजश्री के प्रवचनों के बाद चित्र पूजन, वाणीजी के ग्रंथ पूजन, छंद-भुजंगी, गुरु महिमा नाम प्रताप, जय-जय जयवंती, लावणी एवं सामूहिक आरती जैसे विभिन्न आयोजन भी हुए। रामद्वारा परिसर में स्वामी रामचरण महाराज की पालकी यात्रा उत्साह के साथ निकाली। इस अवसर पर समाजसेवी गिरधर नेमा, रामनिवास मोढ़, सुरेश काकाणी, श्याम भूतड़ा, वासुदेव सोलंकी एवं रामकृष्ण सेठिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। श्रद्धालुओं ने पालकी का पूजन कर पुष्पांजलि समर्पित की। महोत्सव का शुभारंभ स्वामीजी के चित्र पूजन से हुआ।
निष्काम योगी जैसा जीवन
संत बालयोगी तोताराम महाराज ने कहा कि स्वामी रामचरण महाराज ऐसे तपोनिष्ट संत थे, जिन्होंने श्मशान में जाकर भी भजन संकीर्तन किए ताकि लोगों का डर दूर हो सके। उनका जीवन निष्काम योगी जैसा था। उन्होंने आनंद को ही अपनी पूंजी मानकर लोगों को धर्म और संस्कृति के साथ राम नाम से जोड़ा। हम मंदिर जाकर हर दिन भगवान से कुछ न कुछ मांगते ही रहते हैं, लेकिन स्वामी रामचरण महाराज ने आनंद और मौज को ही अपनी सबसे बड़ी पूंजी मानकर जीवन भर लोगों को धर्म और संस्कृति के साथ राम नाम से जोड़ा। उनका निष्काम जीवन त्याग और संयम का अनूठा उदाहरण होता है। हमारे जीवन में तृष्णा कभी खत्म नहीं होती, बल्कि जैसे-जैसे मांग की पूर्ति होती जाती है, वैसे-वैसे तृष्णा भी सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती जाती है। स्वामी रामचरण महाराज ने जीवन में हमेशा समाज और जरुरतमंद लोगों को दिया ही दिया, लिया कुछ भी नहीं। ऐसे निस्पृह संत के जन्म जयंती महोत्सव पर हम सबको यही प्रार्थना करना चाहिए कि हमारा जीवन हमेशा मंगलमय और कामनाओं से रहित बना रहे।dd
Published on:
16 Feb 2022 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
