
वैवाहिक बंधन में बंधी टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे, इस शहर से जुड़ी हैं इनके बचपन की यादें
इंदौर. टीवी अदाकारा अंकिता लोखंडे और विक्की जैन मंगलवार को शादी के बंधन में बंध गए। इंडस्ट्री में अपने काम क चलते अंकिता वैसे तो मुंबई में रह रहीं हैं, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि, मध्य प्रदेश के इंदौर से उनका पुराना नाता है। अंकिता का जन्म इंदौर में ही हुआ था। आज भी शहर के नारायणबाग इलाके में उनका घर है। यहां स्थित केसर अपार्टमेंट की दूसरे फ्लोर पर उनका फ्लैट है। हालांकि, कुछ ही दिन पहले उनके माता पिता अंकिता के साथ मुंबई रहने चले गए थे। लेकिन, पड़ोसी अंकिता के परिवार को आज भी इलाके के अच्छे लोगों में से एक मानते हैं और उनके साथ बिताए हुए समय को याद करते हैं।
अंकिता लोखंडे के इलाके में रहने वाले अंशुल गुप्ता का कहना है कि, वैसे तो हम उनके घर से कुछ दूरी पर रहते हैं, लेकिन हमारा और उनका परिवार बेहद करीबी था। अंशुल का कहना है कि, अंकिता मेरे सामने की बच्ची है, मैने उसका बचपन देखा है। वो बचपन से ही चुलबुली रही है। उसे बच्चों के साथ खेलने का बचपन से बेहद शोख है। अब भी मेने ये देखा है कि, वो कई बार अब भी अपनी मल्टी के बच्चों के साथ खेलती थी। अंकिता और उनके परिवार के साथ हम अकसर हर त्योहार मनाते थे। त्योहार कोई भी उन्हें अपने घर को सजाना बेहद पसंद है। उनका घर खासतौर पर दिवाली, महाराष्ट्रीयन परिवार की महालक्ष्मी, नवरात्रि पर घर भव्य सजावट से जगमग रहता था।
हम मिलकर मनाते थे सारे त्योहार
गुप्ता के अनुसार, अंकिता को बचपन से ही डांस और एक्टिंग का खासा शौख था, सिर्फ शोख ही नहीं बल्कि वो काफी टैलेंटेड भी है। कई बार स्कूल के डांस कॉम्पिटिशन के दौरान उसने पार्टिसिपेट भी लिया है। सबसे पहले एक टेलिविजन की टीम यहां आई थी, तब मल्टी में उत्साह का माहौल बन गया था। सभी को खुशी थी कि अंकिता का सेलेक्शन हुआ है। उस प्रोग्राम से ही अंकिता के कैरियर की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि अपार्टमेंट के दूसरे फ्लोर पर जितने भी फ्लैट हैं, वे सभी परिवार अंकिता, उनके माता-पिता और भाई के साथ मिलकर सभी त्योहार मनाते थे।
चमत्कार : लड़की के ऊपर से गुजर गई ट्रेन और खरोंच तक नहीं आई, हैरान कर देगा वीडियो
Published on:
15 Dec 2021 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
