16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन स्टूडेेंट ने की आत्महत्या, एक के बाद एक फांसी पर झूलते गए छात्र-छात्रा

Students suicide in Indore- मध्यप्रदेश के इंदौर में तीन छात्रों की मौत हो गई। दो छात्र और एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली।

2 min read
Google source verification
Two students and a girl student committed suicide in Indore

Two students and a girl student committed suicide in Indore

Students suicide in Indore- मध्यप्रदेश के इंदौर में तीन छात्रों की मौत हो गई। दो छात्र और एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। तीनों स्टूडेंट एक के बाद एक फांसी पर झूलते गए। अलग-अलग स्थानों पर रह रहे इन स्टूडेंट की आत्महत्याओं से हर कोई दुखी और हैरान रह गया है। इनमें से एक स्टूडेंट लॉ कर रहा था जबकि दूसरा बीएससी में था। छात्रा नर्सिंग का कोर्स कर रही थी। तीनों ने आत्महत्या का एक ही तरीका चुना, फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या के इन मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई वजह सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि तीनों स्टूडेंट ने पढ़ाई और केरियर को लेकर उपजे तनाव के कारण यह खौफनाक कदम उठाया।

आजाद नगर थाना क्षेत्र की पवन पुरी कॉलोनी में एलएलबी की तैयारी कर रहे छात्र ने सुसाइड कर लिया। थाना प्रभारी तिलोक करोले ने बताया, छात्र का नाम बलीराम वास्कले है। वह अपने मित्र के साथ कॉलोनी में किराये से रहकर एलएलबी की तैयारी कर रहा था। 21 वर्षीय बलिराम खरगोन का रहने वाला था।

यह भी पढ़े :अवैध कॉलोनियों पर बड़ा फैसला, भूखंडों की रजिस्ट्री होगी शून्य, खरीदनेवालों को वापस मिलेगा पैसा

यह भी पढ़े :केरल में 8 दिन पहले पहुंच गया मानसून, जानिए अब एमपी में कब-कहां से होगी एंट्री

रविवार शाम को उसके रूममेट अरुण को कमरे का दरवाजा बंद मिला। उसने खिड़की से झांककर देखा तो बलिराम फंदे पर झूल रहा था। मकान मालिक ने थाने पर सूचना दी। उसे अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
बलिराम के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के समाजवाद नगर निवासी लक्की ने भी अपने घर में ही फांसी लगा ली। वह बड़ी बहन के साथ रहता था लेकिन घटना के वक्त बहन कहीं गई थी। 19 वर्ष का लक्की, होलकर कॉलेज से बीएससी कर रहा था, वे फर्स्ट ईयर का छात्र था। पुलिस को इस मामले में भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

एक अन्य घटना में हीरानगर थाना क्षेत्र में आशा कानूनगो ने अपने किराए के कमरे में फांसी लगा ली। वह मूलत: सिवनी की थी। 25 साल की आशा कानूनगो नर्सिंग की पढ़ाई करने इंदौर आई थी। रविवार को उसके परिजनों ने मोबाइल कॉल किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद मकान मालिक ने कमरे में झांककर देखा तो वह फांसी पर लटकी दिखाई दी।

21 वर्षीय छात्र क्षितिज चंद समल की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बता दें कि इससे पहले लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित एक होस्टल में रह रहे ओडिशा निवासी 21 वर्षीय छात्र क्षितिज चंद समल की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। शनिवार रात कमरे से तेज बदबू आने पर घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पिता प्रदीप के अनुसार, क्षितिज समल इंदौर में रहकर पिछले दो वर्षों से पढ़ाई कर वेब डिजाइनिंग का कोर्स कर रहा था। परिजनों ने बताया, 22 मई को उसकी परीक्षा थी, लेकिन तबीयत खराब होने से वह शामिल नहीं हो पाया। अंतिम पेपर होने के चलते हॉस्टल के छात्र अपने घर तो उसका रूम पार्टनर बेंगलूरु चला गया। छात्र को खुद भी 26 मई को ओडिशा लौटना था, लेकिन उसके पहले ही यह दुखद घटना घट गई। पिता ने बताया, क्षितिज होनहार छात्र था। पड़ोसियों ने जब कमरे से बदबू महसूस की, तब होस्टल प्रबंधन को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा खोला तो क्षितिज मृत मिला। पुलिस के अनुसार, जांच के बाद ही कारणों का खुलासा होगा।