
भीषण हादसा : 5 घरों को तोड़ता हुआ गुजर गया बेलगाम दौड़ता ट्राला, 1 की मौत, 5 की हालत गंभीर
मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ट्रैफिक विभाग के तमाम जागरुकता अभियान जमीनी हकीकत में लगातार यहां फैल हो रहे हैं। आलम ये है कि, जहां एक तरफ यहां रोजाना सैकड़ों लोग सड़क हादसों में घायल हो रहे हैं तो वहीं, दर्जनों लोगों की जान जा रही है। ऐसा ही रफ्तार के कहर से जुड़ी बड़ी खबर सूबे की आर्थिक राजधानी इंदौर से सामने आई है। यहां एक तेज रफ़्तार ट्राले ने एक इलाके में कहर बरपा दिया है।
बता दें कि, सड़क पर बेलगाम दौड़ता ट्राला टक्कर मारते हुए एक के बाद एक पांच घरों को तोड़ते हुए गुजर गया है। इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि बच्चों समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जानकारी सामने आ रही है कि, ये भीषण सड़क हादसा शहर के अंतर्गत आने वाले खुडैल थाना इलाके के नेमावर रोड पर हुआ है। बताया जा रहा है कि, हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख - पुकार मच गई, जिसके बाद आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से ट्राले और घर के मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज शुरु कर दिया गया है।
चालक की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं, घटना के बाद चालक ट्राला छोड़कर मौके से फरार हो गया। ट्राले को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए चालक की तलाश शुरु कर दी है।
Published on:
25 Apr 2023 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
