8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैकड़ों पेड़ों की बलि लेगा अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन, तब एयरपोर्ट तक दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन

Metro Train Indore: करीब 8.6 किलोमीटर लंबा बनाया जाना है अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन, गुजरात की कंपनी ने शुरू किया काम, एयरपोर्ट के सामने सैकड़ों पेड़ों को हटाकर साइट की जाएगी क्लीन, तब तैयार होंगे मेट्रो के सात स्टेशन, तब दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन...

2 min read
Google source verification
Metro Train Indore

Metro Train: सैकड़ों पेड़ों की चढ़ेगी बलि.. (फोटो सोर्स: पत्रिका)

Metro Train Indore: मेट्रो ट्रेन के संचालन के साथ करीब 8.6 किलोमीटर अंडर ग्राउंड ट्रैक की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। इस ट्रैक पर 7 स्टेशन बनना है, जिसके लिए गुजरात की कंपनी ने काम शुरू कर दिया है। एयरपोर्ट के सामने अंडर ग्राउंड स्टेशन बनाने के लिए साइट क्लियर की जा रही है। यहां 100 से ज्यादा पेड़ काटे जाएंगे।

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन व टाटा कंपनी मिलकर करेंगी अंडरग्राउंड प्रोजेक्ट पर काम

अंडरग्राउंड प्रोजेक्ट का ठेके हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन व टाटा कंपनी ने संयुक्त रूप से करीब 2190 करोड़ में लिया है। कंपनी के लगभग 50 कर्मचारी और इंजीनियर यहां आ गए हैं। कंपनी ने अपना ऑफिस भी शुरू कर दिया है। एयरपोर्ट के सामने सड़क किनारे डायवर्शन के शेड लगाकर मिट्टी को समतल किया जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि यहां अंडर ग्राउंड स्टेशन बनेगा। पेड़ काटे जाएंगे तो कुछ ट्रांसप्लांट होंगे। रोड से लगी जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी की है, जिसे लेने की प्रक्रिया चल रही है। इस हिस्से में काम जारी है। कंपनी अभी दिल्ली मेट्रो के अंडर ग्राउंड प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। वहां से टनल के लिए 3-4 महीने बाद मशीनें आएंगी।

अंडर ग्राउंड में लगेगा समय

अफसरों के मुताबिक, अंडर ग्राउंड ट्रैक में काफी समय लगेगा, लेकिन एयरपोर्ट के सामने स्टेशन सबसे पहले बनेगा, ताकि उज्जैन रूट पर जाने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट से अंडर ग्राउंड स्टेशन तक पहुंचाया जा सके। एयरपोर्ट तक अंडर ग्राउंड पाथ वे बनने की भी अटकलें हैं। गुजरात की कंपनी के कर्मचारी प्रस्तावित अंडर ग्राउंड स्टेशनों को लेकर बीएसएफ के सामने, रामचंद्र नगर चौराहा, बड़ा गणपति में मिट्टी परीक्षण कर रहे हैं। यह काम करीब दो महीने चलेगा। लैब में जांच के लिए मिट्टी व पत्थर के अलग-अलग सैंपल बनाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: खाने में निकला कॉकरोच, यूनिवर्सिटी में मचा हड़कंप, एमबीए स्टूडेंट्स ने डायरेक्टर को घेरा