5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने की प्रक्रिया जारी, संभागायुक्त ने की लोगों से खास अपील

Union Carbide Waste Burning : संभागायुक्त दीपक सिंह अपनी घोषणा अनुसार मौके पर रहे थे। उन्होंने बताया, पारदर्शिता और सावधानी रखकर सारी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि किसी भी अफवाह पर भ्रमित न हों, सबकुछ आपके सामने है..।

2 min read
Google source verification
Two skeletons found under a tanker in Pithampur

पीथमपुर औद्योगिक इलाके में दो कंकाल मिलने से पसरी सनसनी- Demo pic

Union Carbide Waste Burning : यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा पीथमपुर में जलाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संभागायुक्त दीपक सिंह अपनी घोषणा अनुसार मौके पर रहे थे। उन्होंने बताया, पारदर्शिता और सावधानी रखकर सारी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। जनता से आग्रह किया गया है कि, वे अफवाहों से सावधान रहे और भ्रमित ना हो, सब कुछ आपके सामने है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश बाद यूनियन कार्बाइड कंपनी का जहरीला कचरा पीथमपुर में जलाया जा रहा है। ट्रायल के तौर पर 10 टन कचरा जलाया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश होगी। कचरा जलाने की प्रक्रिया शुक्रवार दोपहर 3 बजे से शुरू हो चुकी है, जिसमें संभागायुक्त दीपक सिंह भी मौके पर मौजूद रहे थे।

यह भी पढ़ें- एमपी के पेंच आ रहे 22 राज्यों के निर्वाचन आयुक्त, इलेक्शन की चुनौतियों पर बड़ा मंथन

प्रदूषण विभाग की वेबसाइट पर लगातार अपडेट हो रही रिपोर्ट

चर्चा के दौरान सिंह ने कहा कि कचरा के निपटान की प्रक्रिया पारदर्शी और सुरक्षित है। गुरुवार से प्रोसेस शुरू कर दी गई थी तो शुक्रवार को दोपहर तीन बजे से कचरे को जलाना शुरू किया गया। सोशल मीडिया पर उसका लाइव चल रहा है, जिसे देखा जा सकता है। 72 घंटे में 10 टन कचरा जलेगा। मौके पर रामकी कंपनी और प्रदूषण विभाग के वैज्ञानिक के साथ धार प्रशासन की टीम भी है। प्रदूषण विभाग अपनी वेबसाइट पर लगातार रिपोर्ट अपडेट कर रहा है। जनता से आग्रह है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दे और किसी के बहकावे में आकर भ्रमित भी ना हो क्योंकि सब कुछ आपकी आंखों के सामने ही है।

दुनिया ने लाइव देखा देखा यूनियन कार्बाइड का कचरा दहन

पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा दहन पूरी दुनिया ने लाइव देखा। इसके लिए की गई अलग व्यवस्था के माध्यम से दहन के बाद गैस उत्सर्जन के प्रतिशत को भी लाइव बताया जा रहा है। जो निर्धारित समय में अपडेट किया जा रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डायरेक्टर एसके द्विवेदी ने बताया, ऑनलाइन सिस्टम के डाटा इन्सीनरेटर परिसर के बाहर स्थित डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित हो रहे हैं। इन्सीनरेटर का संचालन निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जा रहा है।
इस तरह प्रदर्शित कर रहे गैस उत्सर्जन डेटा

  • नाइट्रोजन के ऑक्साइड 74.75 मिलीग्राम / सामान्य घनमीटर।
  • ऑक्सीजन 14.51 प्रतिशत।
  • टोटल ऑर्गेनिक कॉर्बन 12.41 मिलीग्राम / सामान्य घननीटर।
  • पर्टिकुलेट मेटर 11.33 मिलीग्राम / सामान्य घनमीटर।
  • कॉर्बन मोनो ऑक्साइड 738 मिलीग्राम / सामान्य घनमीटर।
  • सल्फर डाई ऑक्साइड 5.22 मिलीग्राम / सामान्य घनमीटर।
  • कॉर्बन डाई ऑक्साइड 4.7 प्रतिशत।
  • हाईड्रोजन फ्लोराइड 0.35 प्रतिशत।