
पीथमपुर औद्योगिक इलाके में दो कंकाल मिलने से पसरी सनसनी- Demo pic
Union Carbide Waste Burning : यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा पीथमपुर में जलाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संभागायुक्त दीपक सिंह अपनी घोषणा अनुसार मौके पर रहे थे। उन्होंने बताया, पारदर्शिता और सावधानी रखकर सारी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। जनता से आग्रह किया गया है कि, वे अफवाहों से सावधान रहे और भ्रमित ना हो, सब कुछ आपके सामने है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश बाद यूनियन कार्बाइड कंपनी का जहरीला कचरा पीथमपुर में जलाया जा रहा है। ट्रायल के तौर पर 10 टन कचरा जलाया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश होगी। कचरा जलाने की प्रक्रिया शुक्रवार दोपहर 3 बजे से शुरू हो चुकी है, जिसमें संभागायुक्त दीपक सिंह भी मौके पर मौजूद रहे थे।
चर्चा के दौरान सिंह ने कहा कि कचरा के निपटान की प्रक्रिया पारदर्शी और सुरक्षित है। गुरुवार से प्रोसेस शुरू कर दी गई थी तो शुक्रवार को दोपहर तीन बजे से कचरे को जलाना शुरू किया गया। सोशल मीडिया पर उसका लाइव चल रहा है, जिसे देखा जा सकता है। 72 घंटे में 10 टन कचरा जलेगा। मौके पर रामकी कंपनी और प्रदूषण विभाग के वैज्ञानिक के साथ धार प्रशासन की टीम भी है। प्रदूषण विभाग अपनी वेबसाइट पर लगातार रिपोर्ट अपडेट कर रहा है। जनता से आग्रह है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दे और किसी के बहकावे में आकर भ्रमित भी ना हो क्योंकि सब कुछ आपकी आंखों के सामने ही है।
पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा दहन पूरी दुनिया ने लाइव देखा। इसके लिए की गई अलग व्यवस्था के माध्यम से दहन के बाद गैस उत्सर्जन के प्रतिशत को भी लाइव बताया जा रहा है। जो निर्धारित समय में अपडेट किया जा रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डायरेक्टर एसके द्विवेदी ने बताया, ऑनलाइन सिस्टम के डाटा इन्सीनरेटर परिसर के बाहर स्थित डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित हो रहे हैं। इन्सीनरेटर का संचालन निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जा रहा है।
इस तरह प्रदर्शित कर रहे गैस उत्सर्जन डेटा
Updated on:
01 Mar 2025 09:34 am
Published on:
01 Mar 2025 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
