24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गडकरी की ‘बुलेट’ स्पीड, 170 kmph से दौड़ी केंद्रीय मंत्री की कार, देखें रफ्तार का video

मध्यप्रदेश में नई सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने आए गडकरी ने पहले तो प्रदेश के विकास की गति की खासी प्रशंसा की. बाद में जब वे कार में बैठे तो खुद भी गतिमान हो गए. हाईवे पर तो उनकी कार मानो हवा से बातें करने लगी थी.

2 min read
Google source verification
nitin gadkari

बेहद कूल माने जानेवाले केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) इंदौर में कुछ अलग मूड में दिखे. धीमे चलनेवाले गडकरी मानो गति के मुरीद बन गए. मध्यप्रदेश में नई सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने आए गडकरी ने पहले तो प्रदेश के विकास की गति की खासी प्रशंसा की. बाद में जब वे कार में बैठे तो खुद भी गतिमान हो गए. हाईवे पर तो उनकी कार मानो हवा से बातें करने लगी थी.

नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात देते हुए 34 सड़क परियोजनाओं का शुभारंभ किया. लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के बाद गडकरी ने लगे हाथों दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का स्पीड टेस्ट भी ले लिया. वे एक कार में सवार हुए और एक्सप्रेस वे की चमचमाती सपाट नई सड़क देख ड्राइवर भी जोश में आ गया. कार को मानो पंख लग गए. कार की रफ्तार देख हर कोई हैरान रह गया.

यहां देखें गडकरी की कार का एक्सक्लूसिव वीडियो

केंद्रीय मंत्री की कार अमूमन 100—110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है पर यहां तो कार की स्पीड बेहद तेज थी. कयास लगाए जा रहे थे कि स्पीड टेस्ट में कार 120—130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी पर गडकरी की कार ने सभी पूर्वानुमान गलत साबित कर दिए. एक्सप्रेस पर उनकी कार 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी.

आठ हजार करोड़ रुपए में बनेगा आठ लेन हाईवे

रिकार्ड रफ्तार से दौड़ती कार का गडकरी ने जमकर लुत्फ उठाया. वे ड्राइवर और कार में सवार अन्य लोगों से बातें करते रहे. यहां तक कि उन्होंने बाकायदा थर्मस खोला और चाय की चुस्कियां भी लेते रहे. स्पीड टेस्ट के बाद वे एक्सप्रेस वे सड़क निर्माण की क्वालिटी से खुश दिखाई दिए. उन्होंने हाइवे की तारीफ की और कहा सड़क इतनी अच्छी बनी है कि इसपर छोटे प्लेन भी उतारे जा सकते हैं.