
पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं के काफिले पर पथराव का अनोखा विरोध, सड़क पर CM के पोस्टर चिपकाकर दौड़ाई गाड़ियां
इंदौर/ दो दिन पहले पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के काफिले परहुए पथराव का शनिवार को मध्य प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर में अनोखा विरोध किया गया। भाजपा और कैलाश विजयवर्गीय के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने शहर के एक चौराहे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पोस्टर सड़क पर चिपका कर उसके ऊपर से वाहनों को गुजार दिया। वहीं दूसरी तरफ भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए कहा कि, हम प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की ओर से फैंकी गई ईंट का जवाब फूल से देंगे।
कैलाश ने ट्वीट के जरिये कही ये बात
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, प.बंगाल में ममता बैनर्जी भाजपा नेताओं पर ईंट बरसा रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर भी हमले की साजिश रची गई! लेकिन, भाजपा की अपनी रीति-नीति है, हम अपनी सहिष्णुता नहीं छोड़ते। हम ईंट का जवाब फूल से देंगे। हमारा 'कमल' राज्य को नई पहचान देगा।
हमले के विरोध में भाजपाई
इंदौर का विधानसभा क्रमांक - 2 में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय का गढ़ माना जाता है। हमले के बाद से यहां पर भाजपाई आक्रोशित हैं। शनिवार को भी इसी आक्रोश को जाहिर करते हुए परदेशीपुरा क्षेत्र में चौराहों पर कार्यकर्ताओं ने सीएम ममता बनर्जी के पोस्टर सड़क पर चिपका दिए। कार्यकर्ताओं ने जहां इन्हें पैरों तले रौंदा गया। वहीं, पोस्टर सड़क पर लगे होने के कारण राहगीरों की गाड़ियां उन पोस्टर्स पर से गुजरती हुई निकल गईं।
20 से ज्यादा चौराहों पर पुतला दहन
भाजपा के दिग्गजों पर हुए हमले के बाद से ही भाजपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं द्वारा इंदौर में जगह जगह विराेध स्वरूप प्रदर्शन जारी हैं। दो दिन पहले राजबाड़ा पर विधायक रमेश मेंदोला और भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के नेतृत्व में सीएम ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया था। इसके अलावा वार्ड-6 में बड़ा गणपति चौराहा, विधानसभा-2 में बापट चौराहा, महू नाका, विजयनगर, बंगाली चौराहा, कनाड़िया समेत अन्य कई इलाकों में पुतले दहन किये गए थे।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश की स्वास्थ व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल, देखें Video
Published on:
12 Dec 2020 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
