इंदौर

सनातन धर्म के विरोधियों को योगी की खुली चुनौती, बोले- मेरी ये बात याद रखना..

देवी अहिल्याबाई की नगरी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की धरती से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म के विरोधियों को साफ साफ लफ्जों में खुली चुनौती।

2 min read
Sep 13, 2023

इंदौर में देवी अहिल्याबाई की 228वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म के विरोधियों को साफ साफ लफ्जों में चुनौती दी। उन्होंने कहा कि जय श्री राम कहने और गौ माता की पूजा करने में सनातनियों को गर्व महसूस होता है और जो लोग सनातन धर्म के विरोधी हैं वो मेरी बात याद रख लें, सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है जो हमेशा चमकता रहेगा ।

योगी आदित्यनाथ की खुली चुनौती
इंदौर में नाथ मंदिर के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने चिर परिचित अंदाज में सनातन धर्म के विरोधियों को दो टूक चुनौती दी। योगी आदित्यनाथ ने सनातन को कोसने वालों की खिंचाई करते हुए कहा भारत ने अर्थव्यवस्था में ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने जी 20 में कहा मुझे गर्व है मैं हिंदू हूं। यही सनातन के संस्कार हैं। उन्हें जय श्री राम कहने में, गौ माता की पूजा करने में गर्व महसूस होता है। लेकिन दूसरी ओर कई लोग भारत में ही ऐसे हैं जो सनातन को कोसते हैं। लेकिन वो याद रखें कि रावण और कंस ने भी यही गलती की थी और उनके साथ जो हुआ था वो ही इनके साथ होगा। सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है जो हमेशा चमकता रहा है और ये बात सनातन का विरोध करने वाले याद रख लें।

योगी बोले- महाशक्ति बनेगा भारत
योगी ने कहा कि यह भारत के लिए शुभ अवसर चल रहा है। भारत ने 9 और 10 सितंबर को जी 20 देशों के बहुत बड़ी समिट को दिल्ली में आयोजित किया। आज पूरी दुनिया बदलते हुए भारत और उसके नेतृत्व को देख रही है। नए भारत का दर्शन कर रही है। वैश्विक मंच पर भारत को देख रही है। बढ़ते हुए आर्थिक परिदृश्य को देख रही है। यह दुनिया को चमत्कृत कर रहा है। भारत को अब विश्व की महाशक्ति बनने से कोई रोक नहीं सकता।

स्वच्छता के लिए की इंदौर की तारीफ
योगी ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि इंदौर ने पहले स्वच्छ भारत में अग्रणी स्थान प्राप्त किया। सचमुच यहां के जनप्रतिनिधि, महापौर, पार्षद, सांसद, विधायक और इंदौर की जनता अभिनंदन की पात्र है, जो लगातार इंदौर को नंबर वन स्थान प्राप्त करने के साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में भी आगे बढ़ रहे हैं। समर्पण का यह भाव हमें यहां देखने को मिल रहा है।

Published on:
13 Sept 2023 07:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर