scriptThere are 7 people of same shape in world UP CM Yogi Adityanath has found all seven Vin Diesel is also included in them | दुनिया में एक शक्ल के 7 लोग होते हैं, यूपी के सीएम योगी अदित्यनाथ के सातों मिल गए, विन डीजल भी इनमें शामिल | Patrika News

दुनिया में एक शक्ल के 7 लोग होते हैं, यूपी के सीएम योगी अदित्यनाथ के सातों मिल गए, विन डीजल भी इनमें शामिल

locationभोपालPublished: Sep 13, 2023 07:43:40 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

यूपी के सीएम योगी अदित्यनाथ के हमशक्ल कहे जाते हैं ये लोग, हॉलीवुड के सुपरस्टार विन डीजल का नाम भी इन्हीं लोगों में है शामिल।

yogi.png
दुनिया में एक शक्ल के 7 लोग होते हैं, यूपी के सीएम योगी अदित्यनाथ के सातों मिल गए, विन डीजल भी इनमें शामिल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ बुधवार को मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन के दौरे पर आए। दोपहर को इंदौर एयरपोर्ट से सबसे पहले वो महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन-पूजन के बाद भर्तहरि गुफा के दर्शन किए। इसके बाद सीएम योगी गुरु गोरखनाथ की समाधि पर भी मत्था टेकने पहुंचे। यहां से सीएम नाथ दोबारा इंदौर निकल गए, जहां वो विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। बात सीएम योगी अदित्यनाथ की हो तो चर्चाएं तो होने ही लगती हैं। मानों चर्चा का बाजार उनके आगे-आगे चलता है। ऐसी ही एक चर्चा उस समय आम हो गई, जब सीएम योगी अदित्यनाथ से पहले उनके हमशक्ल इंदौर पहुंच गए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.