28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंजीनियर की पत्नी की मौत के बाद वीडियो में मासूम बच्चा बोला- पापा ने मारा

इंदौर के सुदामा नगर में इंजीनियर गौरव तिवारी की पत्नी ने बुधवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, शुक्रवार को मायकेवालों ने किया हंगामा

less than 1 minute read
Google source verification
indore_lady.png

इंदौर के सुदामा नगर में इंजीनियर गौरव तिवारी की पत्नी

इंदौर. एमपी के इंदौर में कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया। यहां दो दिन पहले एक इंजीनियर की पत्नी की मौत हो गई थी जिसके बाद उनके मायके से आए लोगों ने दामाद के घर के सामने हंगामा किया। ये लोग चक्काजाम करने भी पहुंच गए। हालांकि पुलिस ने समझाबुझाकर उन्हें शांत किया तब जाकर वे अंतिम संस्कार करने पर राजी हुए। इस मामले में चार साल के मासूम बच्चे ने कहा है कि पापा ने मम्मी को मारा।

पुलिस ने बताया कि इंदौर के सुदामा नगर में गौरव तिवारी रहते हैं जोकि पेशे से इंजीनियर हैं। उनकी पत्नी इंदू ने बुधवार को रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। दूसरे दिन सुबह घटना की जानकारी मिली तो पुलिस ने शव को सुरक्षित रखवा लिया और पत्नी के मायके पक्ष को घटना की जानकारी देकर बुलाया।

शुक्रवार सुबह मायकेवाले इंदौर आए। मायकेवालों के यहां आते ही इस मामले में नया मोड़ आ गया। पत्नी के परिजनों ने पुलिस के सामने अपने दामाद गौरव पर इंदू को प्रताडित करने का आरोप लगाया। इंदू के मायके पक्ष के लोग यूपी के इटावा से आए हैं। मायके पक्ष के लोग और इंदू का परिवार दामाद के घर के सामने पहुंचे तो यहां हंगामा हो गया। इतना ही नहीं, परिजन चक्काजाम पर भी उतारु हो गए।

हंगामा होते देख अन्नपूर्णा और द्वारका पुरी थाने का बल आया। पुलिस अधिकारियों ने इंदू के परिजनों को समझाया। पुलिस की समझाइश के बाद परिजन माने और इंदू का अंतिम संस्कार किया। इधर इंदू के चार साल के बच्चे ने कहा है कि पापा ने मम्मी को मारा। इंदू के परिजनों ने इसका वीडियो भी बनाया है। पुलिस मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है।