20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSE 2018: पेपर आज, नकल रोकने का यह होगा विभागीय तरीका

UPSC 2018: पेपर आज, नकल रोकने का यह होगा विभागीय तरीका

2 min read
Google source verification
upsc exam

UPSE 2018: पेपर आज, नकल रोकने का यह होगा विभागीय तरीका

इंदौरः इंडियन पुलिस सर्विस की सेवाओं के लिए (IPS) करने वाले विद्यार्थियों के लिए रविवार को UPSC परीक्षा होने जा रही है। परीक्षा में शहर के 28 केंद्रों पर 14 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। पेपर के दौरान कई मुन्ना भाई भी सामने आते हैं, जो नए नए तरीकों से नकडल करते पकड़ाते हैं। इसी के मद्देनज़र आयोग ने नक़ल रोकने के प्रयास में एक क़दम बढ़ाते हुए पहले तो विद्यार्थियों को 10 मिनट पहले परीक्षा स्थल पहुंचने के निर्देंश दिए हैं, अगर कोई भी विद्यार्थी इसके बाद परीक्षा स्थल पर पहुंचेगा तो, उसे परीक्षा केन्द्र में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर नेटवर्क जैमर भी लगा दिए गए हैं। इन जैमर्स के लगाने का मक़सद यह है कि, इसके चलते किसी भी मोबाइल में नेटवर्क नहीं रहेगा, जिसके चलते विद्यार्थी फोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

साथ ही, परीक्षार्थियों पर परीक्षा केन्द्र में किसी भी स्मार्ट वॉच का इस्तेमाल नहीं कर सकते, उन्हें वहां सिर्फ साधारण घड़ी पहनने की ही अनुमति होगी। आयोग ने ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों से कहा है कि वे मोबाइल, ब्लू टूथ, स्मार्ट वॉच, छिपे कैमरे व अन्य हाईटेक तकनीक को देखते हुए पूरी नजर रखें कि कोई भी परीक्षार्थी किसी भी तरह इस तरह के संसाधनों का उपयोग नहीं कर सके। शहर में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी परीक्षा कैंन्द्र में मोबाइल नेटवर्क जाम करने के लिए जैमर लगाए गए हों।

आयोग ने इस बाद सख्त रव्यया अपनाते हुए ड्यूटी पर लगे अधिकारियों से भी नो रिलेशन सर्टिफिकेट मांगा था, जिसमें इस बात की पुष्टी की गई थी कि, जिस हाल में आपकी ड्यूटी लगाई गई है उसमें कोई आपका परिचित तो परीक्षा नही दे रहा। बता दें कि, परीक्षा केन्द्रों में अपर कलेक्टर, अपर आयुक्त, उपायुक्त से लेकर एसडीएम स्तर के अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। इसमें पहला पेपर सुबह साढ़े 9 बजे से शुरु होकर साढ़े 11 बजे तक चलेगा, वहीं दूसरा पेपर दोपहर ढाई बजे से साढ़े 4 बजे तक चलेगा।

इस बार होने वाली परीक्षा में एक और नया बदलाव किया गया है। पहले विद्यार्थी किसी भी केंद्र पर परीक्षा दे सकता था, लेकिन इस बार चयनित केंद्र पर ही उसे परीक्षा देना होगी। दिव्यांगों के लिए खंडवा रोड स्थित गुरु गोविंद सिंह लॉ कॉलेज केंद्र रहेगा। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। इसमें पहली सुबह 9.30 से 11.30 बजे और दूसरी दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक होगी।