scriptकोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लगाया, टीकाकरण सेंटर बढ़ाए गए | vaccination started in 26 hospitals of the city on monday | Patrika News

कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लगाया, टीकाकरण सेंटर बढ़ाए गए

locationइंदौरPublished: Jan 25, 2021 12:38:31 pm

Submitted by:

Manish Gite

मध्यप्रदेश में दूसरे चरण का वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू, टीकाकरण सेंटर भी बढ़ाए गए…।

indore.png

 

 

इंदौर। वैक्सीनेशन के पांचवे दिन सोमवार को 26 अस्पतालों और 32 टीमों की ओर से स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने प्रक्रिया शुरू हो हुई। महाराजा यशवंत राव अस्पताल में समेत कई अस्पतालों में टीकाकरण शुरू हुआ। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के अधीक्षक डा. सुमित शुक्ला ने वैक्सीन लगवाई। अरण्य सेंटर में कोरोना का टीका आशा कार्यकर्ताओं को लगाया गया। वहीं मांगीलाल चुरिया अस्पताल में भी वैक्सीन का काम शुरू हो गया।

एमवाय अस्पताल में सोमवार को तीन टीमों ने सुबह 9 बजे से टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया। यहां न्यूरोलाजी विभाग के प्रमुख डा. राकेश गुप्ता ने सबसे पहले वैक्सीन लगवाई। एमवाय अस्पताल में तीन टीमें अलग-अलग रंग के कपड़े पहने हुई थीं। यह इसलिए किया गया था कि लोगों को अलग-अलग रंगों की टीमों का आवंटन किया गया था।

 

एक नजर


28 हजार ने कराया पंजीयन

इससे पहले करीब 28 हजार स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण के लिए पंजीयन कराया था। अब तक 1850 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन का डोज लग चुका है। इससे पहले एक दिन में पांच सौ लोगों को ही वैक्सीन लग पा रही थी। सोमवार को एक ही दिन में साढ़े तीन हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लग जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गडरिया के अनुसार कुछ सेंटर्स पर अलग-अलग सत्र भी रखे गए हैं, जिससे एक ही केंद्र पर 300 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके।

 

यह हैं टीकाकरण सेंटर

एमवाय अस्पताल, अरबिन्दो हॉस्पिटल, अपोलो हॉस्पिटल, बॉम्बे हॉस्पिटल, चोइथराम हॉस्पिटल, पीसी सेठी हॉस्पिटल, अरण्य डिपेंसरी, महू सिविल हॉस्पिटल, हुकुमचंद पॉलिक्लिनिक, ईएसआईसी, देपालपुर सीएचसी, सांवेर सीएचसी, हातोद सीएचसी , शेल्बी हॉस्पिटल, सीएचएल, विशेष हॉस्पिटल, ग्रेटर कैलाश हॉस्पिटल, गोकुलदास हॉस्पिटल , अरिहंत हॉस्पिटल, वर्मा यूनियन हॉस्पिटल, क्लॉथ मार्केट हॉस्पिटल सेंटर बनाए गए हैं।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ygtk8
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो