25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर से दिल्ली की दूरी हो सकती है कम, अगले साल मिल सकती है वंदे भारत की सौगात

जबकि वंदे भारत की मांग इंदौर से जयपुर, ग्वालियर, दिल्ली, नागपुर के बीच चलाने की मांग भी उठ रही है। चेयरकार होने के कारण रेलवे वंदे भारत ट्रेन को लंबी दूरी के लिए नहीं चला रहा है। लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल तक इंदौर से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाई जा सकती है।

2 min read
Google source verification
vande_bharat_indore_to_delhi_start_next_year_probably.jpg

इंदौर। शहर को पहली वंदे भारत ट्रेन इंदौर से भोपाल के लिए मिल चुकी है। जबकि वंदे भारत की मांग इंदौर से जयपुर, ग्वालियर, दिल्ली, नागपुर के बीच चलाने की मांग भी उठ रही है। चेयरकार होने के कारण रेलवे वंदे भारत ट्रेन को लंबी दूरी के लिए नहीं चला रहा है। लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल तक इंदौर से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाई जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो इंदौर से दिल्ली के बीच दो-ढाई घंटे का समय और कम हो जाएगा। इस ट्रेन से इंदौर से दिल्ली जाना भले ही दूसरे शहरों से ज्यादा यहां आसान है, लेकिन स्टापेज ज्यादा होने के कारण रास्ता बेहद लंबा लगता है। ज्यादातर ट्रेन लंबा समय लेती हैं और रेग्यूलर भी नहीं चलतीं। ऐसे में इंदौर से दिल्ली के लिए यात्री सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इंदौर दिल्ली ट्रेन को पसंद करते हैं, क्योंकि वह सुबह -सुबह ही दिल्ली स्टेशन तक पहुंचा देती है। इसीलिए इस ट्रेन को भविष्य में वंदे भारत ट्रेन से बदला जा सकता है।

चेयरकार के कारण नहीं बढ़ी वंदे भारत की दूरी
रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य नागेश नामजोशी का कहना है कि फिलहाल जो वंदे भारत इंदौर को मिली है, हमनेे उसके विस्तार के लिए नागपुर, ग्वालियर का सुझाव दिया था, लेकिन चेयरकार मेें छह घंटे से ज्यादा समय तक चलने वाली ट्रेन में सफर करना यात्रियों के लिए परेशानी भरा रहता है। इसलिए लंबी दूरी की वंदे भारत ट्रेन पर रेलवे फिलहाल कोई विचार नहीं कर रहा है। कोच बनाने वाली फैक्टरियों में वंदे भारत के स्लीपर कोच भी बनाए जा रहे हैं। अगले साल मार्च के बाद स्लीपर कोच की ट्रेन भी शहरों को मिलेगी। इंदौर से दिल्ली के लिए सप्ताह में तीन दिन चलने वाली ट्रेन को वंदे भारत एक्प्रेस से बदला जा सकता है। अच्छी मिलेगी स्पीड ट्रेन को दिल्ली स्पेशल ट्रेन इंदौर से बडऩगर, रतलाम, कोटा वाले रूट से दिल्ली जाती है। रतलाम-कोटा सेक्शन स्पीड के लिहाज से बेहतर है। यहां वंदे भारत ट्रेन 120 की स्पीड से चलाई जा सकती है। वंदे भारत ट्रेन के संचालन से इंदौर 9 घंटे में पहुंचा जा सकेगा। वर्तमान में इंदौर से दिल्ली के लिए 12 घंटे का समय लगता है।

ये भी पढ़ें: दमोह पुलिस पर भड़के केंद्रीय मंत्री, बोले 'जब तक न्याय नहीं, नहीं लूंगा सेवाएं'