
Vegetables
इंदौर। लगातार बढ़ती महंगाई ने लोगों के घरों का बजट बिगाड़ दिया है। पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल मूल्यवृद्धि के साथ ही सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे है। टमाटर तो 70 से 80 रुपए प्रति किया बिक रहा है, बटला 100 से 120 रुपए के करीब है। वहीं हरी सब्जियां, धनिया, गोभी, मटर पालक, टींडा आदि के भाव भी पिछले महीने से दोगुने हो गए हैं। थोक मंडी में कुछ दाम कम हुए हैं, लेकिन खेरची विक्रेताओं ने दाम कम नहीं किए। उनका कहना है क भाड़ा बढ़ गया है और अच्छी क्वालिटी की सब्जियां कम आ रही है।
सब्जियों के आसमान छूते भाव
सब्जी थोक के रेट खेरची बाजार के दाम
बटला - 60 - 120
मैथी- 18- 30
गिलकी- 15-40
पालक 12- 30
धनिया 40-60
मिर्च 10 -40
बैगन 10-40
लोकी 8-15
टमाटर 36-70
आलू 12-25
प्याज 15-30
(नोट- राशि प्रति किलो )
250 से 300 गाड़ी सब्जियों की आवाक
देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी थोक मंडी में 250 से 300 छोटी-बड़ी गाड़ियों की आवक हो रही है। सब्जी कल्याण एसोसिएशन के उपाध्यक्ष फारुख राइन ने बताया, मंडी में नए बटले व छोड़ की आवक बढ़ने के कारण अन्य सब्जियों की कीमतों में कमी आई है, लेकिन खेरची में अभी दाम कम नहीं किए गए हैं। सब्जियों के दाम खेरची में महंगा होने से लोगों की रसोई का बजट बिगड़ने लगा है।
Published on:
28 Nov 2021 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
