
Vehicle number series
Vehicle number series: वाहनों की नंबर प्लेट पर दिखाई देने वाली परंपरागत सीरीज एमपी-09 अब बदल जाएगी। एमपी-09 से जीरो भी हटेगा। 09 के बाद दो की जगह तीन अल्फाबेट नजर आएंगे। उदाहरण के लिए एमपी-9-एएए-0001 जैसे नंबर प्लेट पर दिखाई देंगे। ये व्यवस्था नए वाहनों के लिए लागू होगी। परिवहन मुख्यालय ग्वालियर को इसका प्रस्ताव भेज दिया गया है।
आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि वर्ष 1989 में एमपी-09 सीरीज में सिंगल अल्फाबेट के नंबर चलते थे। जब सभी खत्म हो गए तो दो अल्फाबेट वाली सीरीज चलाई गई। अब ये सीरीज भी खत्म होने को है। एमपी-जेडजेड सीरीज के नंबर अलॉट कर दिए गए हैं। शहर में 22 लाख से अधिक वाहन हैं। बची हुई एक सीरीज डीए के नंबर वर्तमान में वाहनों को दिए जा रहे हैं। ये सीरीज कुछ माह और चलेगी। इसके बाद नई व्यवस्था के अनुसार एमपी-9 के साथ तीन अल्फाबेट सीरीज के नंबर अलॉट होंगे। इस संबंध में मुख्यालय को प्रस्ताव भेज दिया गया है।
शर्मा ने बताया कि नंबर प्लेट पर अल्फाबेट और डिजिट मिलाकर 10 अंक ही होने का नियम है। वर्तमान में एमपी-09 के साथ 4 नंबर और दो अल्फाबेट की सीरीज चल रही है। जब तीन अल्फाबेट होंगे तो संख्या 11 पहुंच जाएगी। ऐसे में 09 में से 0 हटाया जाएगा।
Published on:
21 Mar 2024 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
