26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में जा रहे थे रिश्तेदार के घर, पुलिस ने रोका और ऐसे समझाया, देखें VIDEO

लॉकडाउन में सख्ती दिखा रही है पुलिस, देखें मिल रही है कैसी-कैसी सजा...।

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Geete

Apr 05, 2020

indorepolice.jpg

इंदौर। लॉकडाउन के चलते शहर के कई इलाकों में अब भी लोग रिश्तेदारों के यहां जाना-आना कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजबाड़ा में सामने आया जब एक मोटरसाइकिल पर एक युवक अपनी मां के साथ किसी रिश्तेदार के घर मिलने जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोका और उन्हें महामारी के चलते रिश्तेदारों से दूर रहने की अपील की।


राजबाड़ा पर इंदौर पुलिस के अधिकारी लोगों को समझाइश देते नजर आए। एक मोटरसाइकिल सवार युवक को पुलिस ने रोका तो वह बताने लगा कि मैं अपनी मां को किसी रिश्तेदार के यहां लेकर जा रहा हूं। उसने बताया कि मेरा जाना बेहद जरूरी है। इस पर पुलिस के अधिकारी ने कहा कि इस महामारी में अपने आपको संभालों, क्योंकि आज नहीं जाएंगे तो कोई रिश्तेदारी टूट नहीं जाएगी। उन्होंने युवक से कहा कि आपकी भी गलती है कि अपनी बुजुर्ग मां को मोटरसाइकिल पर लेकर जा रहे हो, जबकि सोशल डिस्टेंसिंग का इस समय पालन करना है। आप लोग एक ही मोटरसाइकिल पर दो लोग बैठकर जा रहे हैं। पुलिस कर्मी ने बुजुर्ग मां को नसीहत भी दी कि यह महामारी बुजुर्गों के लिए सबसे ज्यादा घातक है। उन्होंने कहा कि आप हमेशा मुंह पर कपड़ा या मास्क बांधकर रखें।