
इंदौर। लॉकडाउन के चलते शहर के कई इलाकों में अब भी लोग रिश्तेदारों के यहां जाना-आना कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजबाड़ा में सामने आया जब एक मोटरसाइकिल पर एक युवक अपनी मां के साथ किसी रिश्तेदार के घर मिलने जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोका और उन्हें महामारी के चलते रिश्तेदारों से दूर रहने की अपील की।
राजबाड़ा पर इंदौर पुलिस के अधिकारी लोगों को समझाइश देते नजर आए। एक मोटरसाइकिल सवार युवक को पुलिस ने रोका तो वह बताने लगा कि मैं अपनी मां को किसी रिश्तेदार के यहां लेकर जा रहा हूं। उसने बताया कि मेरा जाना बेहद जरूरी है। इस पर पुलिस के अधिकारी ने कहा कि इस महामारी में अपने आपको संभालों, क्योंकि आज नहीं जाएंगे तो कोई रिश्तेदारी टूट नहीं जाएगी। उन्होंने युवक से कहा कि आपकी भी गलती है कि अपनी बुजुर्ग मां को मोटरसाइकिल पर लेकर जा रहे हो, जबकि सोशल डिस्टेंसिंग का इस समय पालन करना है। आप लोग एक ही मोटरसाइकिल पर दो लोग बैठकर जा रहे हैं। पुलिस कर्मी ने बुजुर्ग मां को नसीहत भी दी कि यह महामारी बुजुर्गों के लिए सबसे ज्यादा घातक है। उन्होंने कहा कि आप हमेशा मुंह पर कपड़ा या मास्क बांधकर रखें।
Updated on:
05 Apr 2020 05:29 pm
Published on:
05 Apr 2020 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
