
कांग्रेस नेता के मासूम भतीजे की हत्या से पहले का वीडियो आया सामने, किडनैपर्स ने मांगी थी 4 करोड़ फिरौती
मध्य प्रदेश के आर्थिक नगर इंदौर में एक 6 साल के मासूम बच्चे के अपहरण, फिरौती और हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, रुपए के लालच में अपने ही रिश्तेदार के छह वर्षीय बच्चे का पहले तो अपहरण किया। इसके बाद परिवार के लोगों से 4 करोड़ रुपए की फिरौती मांग ली। लेकिन जब उन्हें समझ आ गया कि, मांगी गई फिरौती की रकम नहीं मिलेगी और मामले में फंसने के डर के चलते आरोपियों ने बच्चे का गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी और शव जंगल में फैंक दिया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों को होटल में सोते हुए गिरफ्तार कर लिया है। साथ पड़ताल के दौरान पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगा, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान हुई है।
पुलिस पड़ताल के अनुसार, रात को 2 बजे एक युवक रैकी कर रहा था, जिस पर शंका होने पर पुलिस द्वारा उससे पकड़कर पूछताछ की गई तो इस दिल दहला देने वाले अपहरण, फिरौती और हत्याकांड का राज फाश हो सका। फिलहाल, सामने आया सीसीटीवी फुटैज रेलवे फाटक के पास का है, जिसमें आरोपी मासूम बच्चे को अपने साथ ले जाता दिखाई दिया है।
सीसीटीवी में बच्चे को ले जाता दिखा आरोपी
बता दें कि, ये घटना इंदौर के पिगडंबर गांव की है, जो राऊ सर्कल से कुछ दूरी पर है। खदान संचालक और कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह चौहान के छोटे भाई जितेंद्र चौहान का 6 वर्षीय बेटा हर्ष कल शाम को अचानक गायब हो गया था। परिवार उसकी तलाश कर रहा था। उस दौरान पिता के पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने बच्चे के अपहरण के बारे में बताते हुए 4 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। दूसरी बार फिर से फोन आया जिसमें जल्दी पैसे की व्यवस्था करने की बात कही गई। तीसरी बार फिर फोन लगाया जिसको हर्ष के पिता जितेंद्र ने रिकॉर्ड कर लिया। उन्होंने ये रिकॉर्डिंग गांव में वायरल कर दी ताकि बाकी लोग आवाज के जरिए उसे पहचान सके।
वायरल ऑडियो के आधार पर पुलिस पहुंची जितेंद्र के घर
इसके बाद रात करीब 9.30 बजे पुलिस को अपहरण की जानकारी लगी। इसके बाद कुछ पुलिसकर्मी सादी वर्दी में जितेंद्र के घर पहुंचे और अपहरण के संबंध में परिवार से पूछा। पहले तो परिवार अपहरण जैसी घटना से इनकार करता रहा, लेकिन पुलिस ने रिकॉर्डिंग सुनाई तो उन्होंने बताया कि, उनका बेटा गायब है और अपहरण के लिए फोन भी आया है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरु की।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने सच कबूला
पुलिस पड़ताल के दौरान, इन्हीं सीसीटीवी फुटैज में रितेश नामक युवक बच्चे को ले जाता नजर आया। रितेश, जितेंद्र का ही रिश्तेदार है। उसे देखकर जितेंद्र भी चौंक गया। पुलिस ने रितेश को पकड़कर पूछताछ शुरू की। पहले तो वो मना करता रहा, लेकिन बाद में जब वीडियो दिखाया तो उसने अपने काका के लड़के विकास को बच्चा सौंपने की जानकारी दी। उसके बाद पुलिस ने विकास को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और रात 1 बजे उसे ओंकारेश्वर के एक होटल से गिरफ्तार किया। लेकिन, इस दौरान बच्चा उसके पास नहीं था। इसपर पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की और रितेश से से उसका सामना कराया तो उसने सच कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि, उसने हर्ष की हत्या कर लाश बाई ग्राम के जंगल में फेंक दी है।
पहले से ही बच्चे की हत्या कर चुके थे प्लॉन
फिरौती को लेकर विकास का ऑडियो वायरल होने के बाद नितिन घबरा गया। उसे लगा कि, उसकी आवाज पहचान ली जाएगी और वो पकड़ा जाएगा। बच्चा भी उसे पहचानता है। फिरौती की रकम मिलते ही उसके इस कृत्य का खुलासा हो जाएगा। ऐसे में पकड़े जाने के डर से उसने हर्ष को मार डाला। बच्चे के अपहरण की सूचना मिलते ही आइजी राकेश गुप्ता, एसपी भगवत सिंह सहित पुलिस के आला अधिकारी किशनगंज पहुंच गए थे। दोनों आरोपियों से पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। आरोपियों ने अपहरण की योजना बनाते समय ही तय कर लिया था कि, बच्चा उन्हें पहचानता है। ऐसे में फिरौती की रकम मिलने के बाद भी उसकी हत्या कर देंगे।
Published on:
06 Feb 2023 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
