18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साबूदाना और नारियल में खरीदी बढ़ी, यहां देखें पूरी किराना रेट लिस्ट

बादाम में मांग से भाव में सुधार देखा जा रहा है....

2 min read
Google source verification
0401586815601_1619049316.jpg

grocery rate list

इंदौर। किराना बाजार में साबूदाना और नारियल में खरीदी बढ़ी है, जबकि शकर में उठाव नहीं है। अरसीकेरे तरफ खोपरा गोला का टेंडर 142.30 रुपए गया। वहां आवक 500 बोरी की रही। घरेलू बाजार में ग्राहकी कमजोर रहने से खोपरा गोला के भाव स्थिर बने रहे। व्यापारियों का कहना है कि अच्छी बारिश होने का इंतजार है ताकि बाजार में धन की तंगी हट सके और ग्राहकी का माहौल बन सके। किसाना अभी बुआई में व्यस्त है अगले माह से दिसावरी पूछपख बन सकती है।बादाम में मांग से भाव में सुधार देखा जा रहा है। लौंग के भाव भी मजबूत रहे।

शकर एस 3575 से 3590, शकर एम सुपर 3625 से 3650, एम शकर 3750 से 3775, गुड़ भेली 3100 से 3200, कटोरा 3700 से 3800, लड्ड़ू 4000 से 4100, ऑर्गेनिक 6000, सिंघाड़ा बड़ा 250 से 275, छोटा 160 से 165, सच्चासाबु एगमार्क (1 किलो) 6350, सच्चासाबु एगमार्क आधा किलो 6420, लूज (25 किलो) में 5870 प्रति क्विंटल। खोपरा गोला बाक्स में 170 से 192, खोपरा बूरा 2000 से 3500 रुपए।

पूजन सामग्री : नारियल 120 भरती 1500 से 1550, 160 भरती 1650 से 1700, 200 भरती 1750 से 1800, 250 भरती 1950 से 2000, देशी कपूर 960 से 975, पूजा बादाम 70 से 75, बेस्ट 155 से 165, पूजा सुपारी 460 से 480, अरीठा 125, केसर 145 से 150, बेस्ट 163 रुपए।

सूखे मेवों के थोक भाव

काजू डब्ल्यू 240 नंबर 790 से 830, टुकड़ी 670 से 690, बादाम इंडिपेंडेट 550 से 560, अमरीकन 590 से 625, बेस्ट 650, मोटा दाना 750, टांच 500 से 525, खारक 111 से 120, मीडियम 125 से 132, बेस्ट 138 से 145, एक्सट्रा बेस्ट 165 से 210, किशमिश कंधारी 330 से 400, बेस्ट 450, इंडियन 190 से 210, बेस्ट 250, चारोली 900 से 1050, बेस्ट 1150 से 1175, मुनक्का 450 से 550, बेस्ट 600, एक्सट्रा बेस्ट 825, अंजीर 650 से 825, बेस्ट 950 से 1100, मखाना 625 से 650, बेस्ट 675 से 825, पिस्ता मोटा 1675 से 1725, कंधारी 1760 से 1885 रुपए।

जीरे के भाव मजबूत

कालीमिर्च 510 से 515, मिनिमटर 522 से 528, मटरदाना 545 से 575, हल्दी निजामाबाद 100 से 120, हल्दी सांगली 160 से 165, हल्दी पावडर 1750 से 1850, जीरा राजस्थान 245 से 250, ऊंझा 250 से 255, मीडियम 258 से 270, बेस्ट 280 से 295, सौंफ मोटी 120 से 135, मीडियम 140 से 155, बेस्ट 180 से 200, बारीक 190 से 210, लौंग चालू 675 से 680, बेस्ट 690 से 725, तरबूज मगज 340 से 355, सौंठ 165 से 280, खसखस चालू 625 से 655, बेस्ट 875 से 975, एक्सट्रा बेस्ट 1050 से 1250, धहरी इलायची 825 से 875, बेस्ट 1125 से 1375, एक्सट्रा बेस्ट 1650 से 1800, पानबार 1600 रुपए।