2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विक्रम गुर्जर ने सलमान को सिखाए थे कुश्ती के दांव पेंच

फिल्मों में कुश्ती को महत्व मिलने के बाद ही दौर बदला है।

2 min read
Google source verification
vikram gurjar

कन्हैया यादव@ इंदौर. फिल्म सुल्तान में सलमान खान को दाव-पेंच सिखाने वाले पहलवान विक्रम गुर्जर ने ‘पत्रिका’ से खास बातचीत की। वे कहते हैं फिल्मों में कुश्ती को महत्व मिलने के बाद ही दौर बदला है। इसके पहले तो पहलवानों को बदमाश ही समझा जाता है।

पहले पहलवानों को बदमाश समझा जाता था... ओलंपिक्स में मेडल्स मिलने और फिल्में बनने के बाद पहलवानों को इज्जत और पहचान मिलने लगी है। यह कहना है फिल्म सुल्तान में सलमान खान को दांव-पेंच सिखा चुके दिल्ली के पहलवान विक्रम गुर्जर का। वे रविवार को देवास नाका स्थित हुए कुश्ती दंगल में शामिल होने आए थे। पत्रिका से विशेष बातचीत में विक्रम ने सुल्तान की शूटिंग और उनके बारे में कुछ खास बातें शेअर कीं...

सलमान और मेरे पैरों में पड़ गए थे छाले
उन्होंने बताया कि फिल्म सुल्तान में एक परफेक्ट शॉट के लिए सलमान दिन में कम से कम ५० बार उन्हें उठाकार पटकते थे। यह शॉट तेज धूप और गर्म रेत पर फिल्माया गया था। रेत इतनी गर्म हो जाती थी कि पैरों में छाले पड़ जाते थे। कई बार शूटिंग के दौरान उनके और सलमान के पैरों छाले पड़े।

कुश्ती में जीत चुके हैं 200 से ज्यादा पदक
गुर्जर बताते हैं कि उन्हें पहले कुश्ती में कोई दिलचस्पी नहीं थी। पिता के कहने पर पहलवानी की और फिर इसमें ही रम गए। वे तीन बार भारत केसरी और दिल्ली स्टेट चैंपियन रह चुके हैं। उनके नाम आज २०० से ज्याद पदक हैं।

गुरु जसराम से सीखे कुश्ती के दांव-पेंच
गुर्जर ने कुश्ती गुरु जसराम से सीखी है। जसराम ९३ साल के हैं, इसके बावजूद रोज अखाड़े में आते हैं और उनसे रियाज करवाते हैं। वे कहते हैं कि उनकी सीख से ही आज वे इस मुकाम तक पहुंचे हैं। गुर्जर का कहना है कि देशी रिया•ा की बात अलग है। यह जिमिंग से बेहतर होता है।