31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डायरेक्टर सनोज मिश्रा की रेप केस में गिरफ्तारी के बाद वायरल गर्ल मोनालिसा के परिजन ने भी दे दिया बड़ा बयान

Director Sanoj Mishra Arrest : महाकुंभ से वायरल हुई एमपी की मोनालिसा को फिल्म में काम देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को एक युवती से रेप के केस दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब इस मामले में मोनालिसा के परिजन ने भी बयान दिया है।

3 min read
Google source verification
Director Sanoj Mishra Arrest

Director Sanoj Mishra Arrest : उत्तर प्रदेश में आयोजित महाकुंभ मेले से वायरल हुई मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की रहने वाली मोनालिसा को फिल्म में काम देने वाला डायरेक्टर सनोज मिश्रा को एक युवती से रेप के केस दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। अब इस मामले में मोनालिसा के परिजन की ओर से भी बयान सामने आया है। वायरल गर्ल के ताया विजय भोंसले ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हमारी बेटी सुरक्षित है। उसने इंदौर में एक कमरा लिया है, जहां रहकर वो पढ़ाई करने के साथ साथ एक्टिंग सीख रही है।

मोनालिसा के परिजन की मानें तो उन्हें फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर लगे आरोपों को लेकर कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि, अगर ऐसी कोई बात उन्हें भविष्य में कभी भी पता चलती है तो वो सबसे पहले सरकार और मीडिया को इस संबंध में बताएंगे। हालांकि, उन्होंने कहा कि डायरेक्टर ने उनके साथ अबतक किसी तरह की धोखाधड़ी नहीं की है।

यह भी पढ़ें- मोनालिसा के साथ फिल्म साइन करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा रेप केस में गिरफ्तार

इंदौर में रहकर एक्टिंग सीख रही मोनालिसा

उन्होंने ये भी कहा कि अबतक जितना हम हमारी बेटी के माध्यम से सनोज को जानते हैं वो अच्छे व्यक्ति हैं। लेकिन, फिर भी भविष्य में हमें कुछ मालूम हुआ तो सरकार और मीडिया को सबसे पहले बताएंगे। मोनालिसा के करियर को प्रभावित होने पर बोले अभी वो थोड़ी एक्टिंग और पढ़ाई कर रही है और सुरक्षित है। वे अपने पिता के साथ है।

दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद से पकड़ा

बता दें कि, फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर झांसी की एक युवती को फिल्मों में काम दिलाने का लालच देकर 4 साल उसका शारीरिक शोषण करने के साथ साथ तीन बार जबरन गर्भपात कराने और धमकियां देने का आरोप है। इसपर डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने रेप के केस में गिरफ्तार किया है। दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद दिल्ली की नबी करीम थाना पुलिस ने रविवार को उन्हें उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से पकड़ा है।

यह भी पढ़ें- एजुकेशन पॉलिसी में बदलाव करने वाला देश का पहला राज्य बना एमपी, स्टूडेंट्स को ये चैंजेज दिखेंगे

पीड़िता का आरोप

पुलिस शिकायत के तहत पीड़िता ने दर्ज कराए बयान के अनुसार, सनोज मिश्रा से उसकी मुलाकात 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर हुई थी। उस दौरान पीड़िता झांसी में रहती थी। बातचीत के बाद 17 जून 2021 को सनोज ने उसे झांसी रेलवे स्टेशन बुलाया। मिलने से इंकार करने पर सनोज ने आत्महत्या की धमकी दी। अगले दिन, 18 जून 2021 को फिर धमकी देकर उसे बुलाया और एक रिसॉर्ट में ले जाकर नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

पीड़िता को धमकी

सनोज पर दर्ज एफआईआर के अनुसार, आरोपी ने शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग जगहों पर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए। फिल्मों में काम का लालच देकर वो उसे मुंबई ले गया, जहां दोनों लिव-इन में रहने लगे। आरोप है कि वहां भी आरोपी द्वारा उसका शोषण और मारपीट जारी रखी। पीड़िता का ये भी आरोप है कि सनोज ने 3 बार उसका अबॉर्शन भी कराया है फरवरी 2025 में सनोज ने उसे छोड़ दिया। साथ ही, धमकी दी है कि अगर कहीं शिकायत की तो उसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल कर देगा।

आरोपों की पुष्टि के बाद हुई गिरफ्तारी

पीड़िता का आरोप है कि, 18 फरवरी 2025 को सनोज उसे नबी करीम इलाके के होटल शिवा में ले गया, जहां उसने शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन बाद में शादी से मुकर गया। उसने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत अपने बयान में भी आरोपों की पुष्टि की। जांच में मुजफ्फरनगर से गर्भपात के मेडिकल दस्तावेज जुटाए गए। पुलिस ने खुफिया जानकारी और तकनीकी निगरानी के आधार पर 45 वर्षीय सनोज मिश्रा को गिरफ्तार किया। वो शादीशुदा है और मुंबई में परिवार के साथ रहता है।

Story Loader