
Weather Forecast : पश्चिमी मध्यप्रदेश में रेड अलर्ट, तगड़ा बन रहा है सिस्टम, लेकिन...
इंदौर. बारिश को लेकर पूरे पश्चिमी मध्यप्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 48 घंटों में भारी बारिश के साथ अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। प्रदेश की कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। इधर दूसरी ओर, इंदौर में मध्यम बारिश की ही संभावना जताई गई है। दरअसल मानसून का सिस्टम तो तगड़ा बन रहा है, लेकिन इंदौर आते-आते कमजोर पड़ रहा है, इसीलिए पिछले तीन दिनों से बारिश तो हो रही, लेकिन उसे झमाझम नहीं कहा जाएगा।
इंदौर में कल से लेकर आज सुबह तक कुल मिलाकर 18.8 मिमी (0.74 इंच) बारिश ही दर्ज की गई है। इसे मिलाकर भले ही इंदौर का आंकड़ा 465.7 मिमी (18.3 इंच) हो गया है, पर शहर में झमाझम बारिश का दौर अब भी देखने को नहीं मिल पा रहा है। पिछले चार दिन से चल रहा बारिश का दौर हर बार इंदौर आकर कमजोर पड़ रहा है। यही कारण है कि आसपास के शहरों में जहां झमाझम बारिश हो रही है, वहीं इंदौर में चार दिन में सिफ चार इंच ही बारिश हुई।
भले ही इंदौर का आंकड़ा पिछले साल और सामान्य के मुकाबले ज्यादा हो गया है, लेकिन तेज बारिश का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि आज भी पश्चिमी मध्यप्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है, पर इंदौर में पिछले चार दिनों की तरह मध्यम बारिश की ही संभावना जताई जा रही है। हालांकि बारिश का यह सिस्टम इस पूरे सप्ताह बने रहने की उम्मीद है।
यहां भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक धार, आलीराजपुर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, होशंगाबाद, हरदा, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, गुना, अशोक नगर, आगर, श्योपुरकलां, शाजापुर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, अनूपपुर में भारी बारिश हो सकती है।
Published on:
30 Jul 2019 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
