27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MONSOON : सिस्टम फिर बदला, मध्यप्रदेश से राजस्थान निकल गए बादल, अब फिर इंतजार

हालांकि आज सुबह घने बादल छाए हुए थे, जिससे कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो रही थी।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Aug 16, 2019

indore

MONSOON : सिस्टम फिर बदला, मध्यप्रदेश से राजस्थान निकल गए बादल, अब फिर इंतजार

इंदौर. पिछले तीन दिनों में शहर में कभी तेज बारिश तो कभी फुहारों का दौर जारी है। प्रदेश के ऊपर बना सिस्टम अब राजस्थान की ओर निकल गया है। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि आगामी कुछ दिनों तक बारिश काफी कम होगी। हालांकि आज सुबह घने बादल छाए हुए थे, जिससे कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो रही थी।

मौसम विभाग की मानें तो जिले में तेज बारिश की संभावना है, लेकिन उसके लिए फिलहाल दो-तीन दिन का इंतजार करना पड़ेगा। विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में 4 मिमी बारिश ही दर्ज हुई। इसी सीजन में अभी तक 720 मिमी बारिश हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से मौसम में भी लगातार ठंडक हो रही है। जिसके कारण अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री कम होकर 23. 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस।

राजस्थान में हो सकती है भारी बारिश

जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश का मानसून आज गुजरात होता हुआ पूरी तरह राजस्थान में सक्रिय होने की संभावना है। मध्य प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में थोड़ा असर रहेगा जो बाद में कम हो जाएगा। राजस्थान में चक्रवात के भांति मानसून रहेगा जिससे भारी से भारी वर्षा संभावित है, लेकिन गुजरात में भी इसका असर रहेगा खासकर उत्तरी दिशा में। जबकि उत्तरी राज्यों में दोपहर बाद असर होगा। इधर, पूर्वी राज्यों सहित बंगाल, बिहार, झारखंड और दक्षिण में कर्नाटक, केरल, तमिलनाडू और आंध्रा के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है। महाराष्ट्र के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में हल्का असर रहेगा।