19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

48 घंटे में बिगड़ने वाला है मौसम, बंगाल की खाड़ी में बना नया साइक्लोनिक सिस्टम, धमाकेदार बारिश की चेतावनी

Heavy Rain Warning : मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों के बीच इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और तेज बारिश की संभावना जताते हुए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Heavy Rain Warning

48 घंटे में बिगड़ने वाला है मौसम (Photo Source- Patrika)

Heavy Rain Warning :मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में मानसून की आमद से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है। पूर्वी और मध्य भाग में सक्रिय मौसमी सिस्टम का असर जिले पर दिखाई दे रहा है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे के दौरान इंदौर जिले और आसपास के क्षेत्रों करीब 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने और तेज बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक डॉ. अरुण शर्मा ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना होने से ऊपरी हवा का चक्रवाती सिस्टम बना है। पूर्व-पश्चिम ट्रफ रेखा दक्षिण पाकिस्तान से बांग्लादेश तक फैली है, जो राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के ऊपर से गुजर रही है। इससे इंदौर जिले तक नमी का प्रवाह बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें- अपराधियों के निशाने पर बुजुर्ग, घर पर अकेले रहते हैं तो सावधान! ये बातें ध्यान रखें

कैसा रहा मौसम

रविवार को सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक 4 मिमी बारिश हुई। अधिकतम तापमान 27.2 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा। आर्द्रता 86 फीसदी और दृश्यता 4000 मीटर दर्ज की गई। अब तक जिलेभर में औसत 36 मि.मी बारिश हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- महाकाल भक्त सावधान! भक्त निवास में बुकिंग के नाम लाखों की ठगी, गूगल पर कई वेबसाइट फर्जी

25 से नया सिस्टम

मौसम विभाग के अनुसार, 25 जून के आसपास बंगाल की खाड़ी पर ऊपरी हवा का नया चक्रवाती सिस्टम बनने की संभावना है। इससे मध्य भारत में नमी और बढ़ेगी व मानसूनी गतिविधियां में तेजी आएगी।